Skincare Tips: झाइयां, पिंपल और टैनिंग से छुटकारा पाएं इन आसान घरेलू उपायों से, दिखेगा नेचुरल ग्लो
Skincare Tips: झाइयों, पिंपल और टैनिंग से परेशान हैं? जानिए आसान घरेलू स्किनकेयर टिप्स, जो बिना महंगे प्रोडक्ट्स के आपकी स्किन में लाएंगे नैचुरल ग्लो, ताजगी और खूबसूरती.
Skincare Tips: अगर आपकी स्किन की चमक धूप, पिंपल या झाइयों के बीच कहीं खो गई है तो अब चिंता छोड़िए. हर कोई चाहता है चमकदार और हेल्दी स्किन लेकिन प्रदूषण, स्ट्रेस और अनहेल्दी डाइट से चेहरा फीका पड़ जाता है. अच्छी बात ये है कि खूबसूरत स्किन पाने के लिए न पार्लर की जरूरत है, न महंगे प्रोडक्ट्स की. बस घर की रसोई में छिपे कुछ आसान घरेलू नुस्खे ही काफी हैं. ये नुस्खे न सिर्फ झाइयों, टैनिंग और पिंपल्स को दूर करेंगे बल्कि आपकी स्किन में नेचुरल ग्लो और ताजगी भी लौटाएंगे. तो चलिए जानते हैं कैसे इन आसान उपायों से आप पा सकते हैं दमकती, बेदाग और हेल्दी स्किन, वो भी बिना किसी झंझट के.
झाइयों से कैसे पाएं छुटकारा?
चेहरे की झाइयों को कम करने के लिए नींबू का रस और शहद एक बेहतरीन उपाय है. दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. ये स्किन के डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है और चेहरे में नैचुरल ब्राइटनेस लाता है.
पिंपल्स को कैसे करें गायब?
पिंपल्स से राहत पाने के लिए टी ट्री ऑयल या नीम का फेस पैक बहुत असरदार होता है. नीम की पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़ा हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे इंफेक्शन कम होता है और स्किन साफ दिखती है.
टैनिंग को कैसे करें दूर?
धूप से आई टैनिंग हटाने के लिए बेसन और दही का पैक लगाएं. इसमें थोड़ा हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. ये पैक स्किन को नेचुरल टोन में लाता है और मुलायम बनाता है.
स्किन में नैचुरल ग्लो कैसे लाएं?
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रोज़ाना एलोवेरा जेल या गुलाब जल का इस्तेमाल करें. ये स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और अंदर से पोषण देते हैं. नियमित उपयोग से चेहरा फ्रेश और चमकदार दिखने लगता है.
ये भी पढ़ें: Skincare Tips: रात में अपनाएं ये आसान रूटीन, सुबह चेहरा खिल उठेगा नेचुरल ग्लो के साथ
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: सर्दी आते ही स्किन पर दिख रहे हैं क्रैक्स? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे और पाएं मुलायम त्वचा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
