Skin Care Tips: गर्मियों में बाइक या स्कूटी चलाते वक्त करना है त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान टिप्स

Skin Care Tips: गर्मियों में ड्राइव करते वक्त ऐसे करें अपनी स्किन का धूप की किरणों से बचाव, आज ही फॉलो करना शुरू कर दें ये आसान टिप्स.

By Pushpanjali | April 5, 2024 4:09 PM

Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन टैनिंग की समस्या काफी आम है. ऐसे कई लोग होते हैं जो रोजाना बाइक या स्कूटी से आना जाना करते हैं और धूप के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आने के कारण ऐसे लोगों की त्वचा खराब हो जाती है. कुछ लोगों की त्वचा धूप में जलने लगती है तो कुछ लोगों को बुरी तरह से टैनिंग की दिक्कत होती है, ऐसे में ये हैं कुछ टिप्स जिनसे आप आसानी से इन समस्याओं से बच सकते हैं.

Skin Care Tips: स्कार्फ पहनें

Skin care tips: गर्मियों में बाइक या स्कूटी चलाते वक्त करना है त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान टिप्स 5

गर्मियों में अच्छे कॉटन के स्कार्फ का इस्तेमाल करें और उससे अच्छी तरह से अपने गर्दन और चेहरे को कवर कर लें. ये आप को टैनिंग और स्किनबर्न जैसी समस्याओं से बचाएगा.

Also Read: Skin Care For Summer: गर्मियों में ऑयली स्किन की है समस्या, ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय

Skin Care Tips: फुल स्लीव कपड़े पहनें

Skin care tips: गर्मियों में बाइक या स्कूटी चलाते वक्त करना है त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान टिप्स 6

गर्मियों में चेहरे के साथ हाथ भी बुरी तरह से प्रभावित हो जाते हैं, खास तौर से बाइक या स्कूटी चलाते वक्त हमारे हाथ सीधे धूप के कॉन्टैक्ट में आते हैं, ऐसे में फुल स्लीव कपड़े आप के हाथों को स्किन टैनिंग जैसी समस्याओं से बचा सकते हैं.

Skin Care Tips: सनस्क्रीन लगाएं

Skin care tips: गर्मियों में बाइक या स्कूटी चलाते वक्त करना है त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान टिप्स 7

लोगों को ऐसा लगता है कि सनस्क्रीन सिर्फ चेहरे पर ही लगाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है. आप अपने हाथों में भी सनस्क्रीन लोशन लगा सकते हैं, साथ ही आप गर्दन पर भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप की स्किन धूप की हानिकारक किरणों से बची रहेगी.

Skin Care Tips: दोपहर के वक्त धूप में जाने से बचें

Skin care tips: गर्मियों में बाइक या स्कूटी चलाते वक्त करना है त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान टिप्स 8

दोपहर के समय 2 से 3 घंटे जब सबसे ज्यादा गर्मी होती है उस वक्त धूप में जानें से बचें क्योंकि उस वक्त सूर्य का प्रकोप सबसे ज्यादा होता है और आप बुरी तरह से उसकी किरणों से प्रभावित हो सकते हैं.

Also Read: Skin Tanning Removal Tips: गर्मियों में चेहरे से टैनिंग कैसे हटाएं, जानिए एक्सपर्ट्स से

Next Article

Exit mobile version