Simple Poori Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी फूली-फूली सिंपल पूरियां, नोट कर लें रेसिपी

Simple Poori Recipe: रेस्टोरेंट जैसे खाने का स्वाद घर पर मिल जाए तो मजा आ जाता है. यहां आपको आज सिंपल पूरी बनाने की रेसिपी बताते हैं जिसे सभी लोग चाव से खाएंगे.

By Rani Thakur | January 12, 2026 7:15 AM

Simple Poori Recipe: ब्रेकफास्ट में हर कोई फटाफट बनने वाली स्वादिष्ट रेसिपी की तलाश करता है. ऐसे में हम आपको सिंपल पूरी बनाने की रेसिपी बताते हैं. इसे आप झटपट बनाकर सर्व कर सकते हैं. यह पूरी एक बहुत ही लाजवाब व्यंजन है जिसे सभी शौक से खाएंगे. इस पूरी को आप आलू की सब्जी या अन्य किसी भी करी के साथ गरमा गर्म सर्व कर सकते हैं. चलिए आपको आज रेस्टोरेंट जैसी सिंपल पूरी बनाने की रेसिपी बताते हैं.

सिंपल पूरी बनाने की सामग्री

  • 250 ग्राम – गेंहू का आटा
  • 75 ग्राम – सूजी
  • 30 मिली – तेल
  • नमक

इसे भी पढ़ें: Plain Paratha Recipe: लाइट ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है प्लेन पराठा, इस रेसिपी से मिनटों में होगा तैयार 

सिंपल पूरी बनाने की वि​धि

  • सिंपल पूरी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर सख्त गूंथ ले.
  • इस गूंथे हुए आटे को 30 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें.
  • अब आप आटे की बॉल्स बना लें.
  • इसके बाद इन बॉल्स को बेलकर पूरी का आकार दें.
  • अब आप एक कड़ाही में तेल गर्म करें.
  • तेल गर्म होने के बाद इसमें पूरी डालकर दोनों तरफ पलटकर फ्राई कर लें.
  • अंत में इस गरमा गर्म पूरियों को मनपसंद करी या अचार के साथ सर्व कर दें.

इसे भी पढ़ें: Mughlai Paratha Recipe: स्वाद में बेमिसाल है मुगलई पराठा, जल्दी से नोट कर लें बनाने की रेसिपी  

इसे भी पढ़ें: Cheese Noodle Paratha: सादे पराठे खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें स्वाद से भरपूर चीज नूडल पराठा