Simple Mehndi Designs: हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं ये मेहंदी डिजाइन्स, यहां देखें तस्वीरें

Simple Mehndi Designs: अगर आप किसी त्योहार या पार्टी में शामिल हो रही हैं तो सजने-संवरने की लिस्ट में मेहंदी भी जरूर शामिल होगा. ऐसे में हम आपके लिए बहुत ही सिंपल लेकिन बेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं. इन डिजाइनों को लगाकर आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.

By Rani Thakur | January 15, 2026 11:44 AM

Simple Mehndi Designs: पर्व-त्योहार हो या शादी फंक्शन, ऐसे मौकों को महिलाएं मेहंदी लगाना खूब पसंद करती है. इस तरह के खास मौके पर सजने संवरने के लिए आप भी पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती होंगी. इन तैयारियों के दौरान हाथों में मेहंदी लगाना भी जरूर शामिल रहता है. इन विशेष मौकों पर खास दिखने के लिए हम यहां आपके लिए कुछ बेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं. ये डिजाइन देखने में बहुत ही सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव है. यहां बताए जा रहे मेहंदी डिजाइन लगाकर आप सबसे अलग दिखेंगी.

ट्रेडिशनल सिंपल मेहंदी डिजाइन

यह सबसे सदाबहार मेहंदी डिजाइन है. यह दिखने में बहुत ही ट्रेडिशनल लुक देता है. इसे लगाने में मात्र 5 मिनट का समय लगता है.

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

अगर आपको पूरे हाथों को नहीं भरना है तो अरेबिक सबसे अच्छा ऑप्शन है. इसमें डिजाइन में हथेली के एक कोने से शुरू करके तर्जनी उंगली तक एक सुंदर फूलों की डिजाइन बनती है. यह डिजाइन हाथों को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है.

इसे भी पढ़ें: Mehndi Design: पिया के नाम रचाएं ये खास मेहंदी डिजाइन, दूल्हे राजा की थम जाएंगी नजरें

मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन

मिनिमलिस्ट डिजाइन आजकल खूब पसंद किया जाता है. यह मेहंदी डिजाइन वर्किंग वूमेन के बीच बहुत ही ज्यादा चलन में है.

लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन बनाना बहुत ही आसान है. यह डिजाइन आपके हाथों को बहुत ही शानदार लुक देता है. यकीन मानिए यह मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर बहुत खिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Beautiful Mehndi Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने वाले ये है सबसे ब्यूटीफुल और यूनिक मेहंदी डिजाइन

इसे भी पढ़ें: Mehndi Design Easy And Beautiful: आर्टिस्ट की तरह आप भी लगा लेंगी मेहंदी, यहां देखें सिंपल और ब्यूटीफुल डिजाइन