Silver Payal Designs: बढ़ेगी साजन के दिल की धड़कनें,पहनें पाजेब के ये लेटेस्ट डिजाइन

Silver Payal Designs: जानिए 2025 के लेटेस्ट पाजेब डिजाइन जो आपके पैरों की खूबसूरती को दें रॉयल और ट्रेंडी टच. हर लुक को बनाए खास.

By Shinki Singh | April 18, 2025 5:19 PM

Latest Silver Payal Designs: जब बात हो सजने-संवरने की तो गहनों के बिना हर महिला का श्रृंगार अधूरा होता हैं. लेकिन बात जब पैरों की शोभा की हो तो पाजेब यानी पायल का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है.

Silver payal designs: बढ़ेगी साजन के दिल की धड़कनें,पहनें पाजेब के ये लेटेस्ट डिजाइन 9

घुंघरू वाली पाजेब सबसे क्लासिक डिजाइन के लगते हैं. अगर आप इस पायल डिजाइन काे पहनती है तो हर कदम पर हल्की सी छन-छन की आवाज लोगों को आपकी और खीचेंगी.

Silver payal designs: बढ़ेगी साजन के दिल की धड़कनें,पहनें पाजेब के ये लेटेस्ट डिजाइन 10

इनमें कुंदन, मीनाकारी और अन्य प्रकार के स्टोन्स का इस्तेमाल होता है.यह पाजेब डिजाइन भी आपकी खुबसूरती में चार चांद लगा सकता है. लहंगा हो या साड़ी हर किसी के साथ यह पाजेब जचेगा.

Silver payal designs: बढ़ेगी साजन के दिल की धड़कनें,पहनें पाजेब के ये लेटेस्ट डिजाइन 11

मोती और स्टोन्स वाली पाजेब ये पाजेबें नाजुक और सुंदर दिखती हैं और इन्हें खास अवसरों पर पहना जा सकता है.

Silver payal designs: बढ़ेगी साजन के दिल की धड़कनें,पहनें पाजेब के ये लेटेस्ट डिजाइन 12

चार्म पाजेब में छोटे-छोटे लटकन (चार्म्स) लगे होते हैं जैसे कि फूल, पत्तियां, तारे या अन्य प्रतीक. आप अपनी पसंद के अनुसार चार्म्स चुन सकते हैं और अपने पैरों की खूबसुरती को बढ़ा सकते हैं.

Silver payal designs: बढ़ेगी साजन के दिल की धड़कनें,पहनें पाजेब के ये लेटेस्ट डिजाइन 13

डबल लेयर पाजेब इसमें दो चेन या डिजाइन की लेयर होती है.थोड़ी भारी और बहुत आकर्षक लगती है.पार्टी या एथनिक फंक्शन में यह आपको खास लुक देती हैं.

Silver payal designs: बढ़ेगी साजन के दिल की धड़कनें,पहनें पाजेब के ये लेटेस्ट डिजाइन 14

कुंदन पाजेब भारी और रंग-बिरंगे पत्थरों के साथ बनी होती है.ब्राइडल लुक के लिए सबसे बेस्ट हाेती है.राजस्थानी और गुजराती स्टाइल में इनका चलन ज्यादा हैं.

Silver payal designs: बढ़ेगी साजन के दिल की धड़कनें,पहनें पाजेब के ये लेटेस्ट डिजाइन 15

क्लासिक राजस्थानी पाजेब बहुत भारी और विस्तृत डिजाइन वाली होती है.पारंपरिक घाघरा-चोली के साथ खूब जंचती है. कई बार इसे कमरबंद से जोड़कर भी पहनी जाती है.

Silver payal designs: बढ़ेगी साजन के दिल की धड़कनें,पहनें पाजेब के ये लेटेस्ट डिजाइन 16

Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का

Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद