Short Unique Baby Names: 3 से 4 अक्षर वाले आसान, मॉडर्न और यूनिक नामों की टॉप लिस्ट

Short Unique Baby Names : अगर आप भी अपने बच्चे के लिये शाॅर्ट और यूनिक बेबी नेम्स की तलाश कर रहे हैं तो यह लिस्ट आपके लिये है.देखें टाॅप बेबी नेम्स.

By Shinki Singh | October 31, 2025 3:38 PM

Short Unique Baby Names: आजकल के मॉडर्न पेरेंट्स अपने नन्हे-मुन्ने के लिए ऐसे नामों की तलाश में रहते हैं जो बोलने में आसान और सुनने में मॉडर्न लगे. यही वजह है कि 3 से 4 अक्षर वाले मॉडर्न और यूनिक बेबी नामों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है.छोटे नामों को बोलना भी आसान होता है.ऐसे में हम आपके लिये एक ऐसी लिस्ट लाये हैं जिनमें आपको मिलेंगे शाॅर्ट और यूनिक बेबी नेम्स जो सुनने में भी अच्छे लगते हैं और जिनका अर्थ भी बेहद खास होता है. चाहे आप लड़कों के लिए नाम खोज रहे हों या लड़कियों के लिए यहां आपको मिलेंगे सबसे बेस्ट नाम.

लड़कों के नाम

आरव – शांत और समझदार स्वभाव वाला
विवान – जीवन और ऊर्जा से भरा हुआ
आयुष – लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य वाला
नील – नीला रंग या भगवान शिव का रूप
अर्नव – सागर जैसा गहरा और विशाल
देव – भगवान या दिव्य शक्ति
ओम – पवित्र ध्वनि, शांति और सकारात्मकता का प्रतीक
युव – युवा और उत्साह से भरा
ऋव – सुंदर और पवित्र स्वभाव वाला
रीव – नदी, जो निरंतर बहती रहती है

लड़कियों के नाम

आन्या – दयालु और प्यारे स्वभाव वाली
ईरा – ज्ञान की देवी सरस्वती का एक नाम
तारा – सितारा, जो उजाला और आशा देती है
सिया – माता सीता, पवित्रता की प्रतीक
दिया – रोशनी और नई शुरुआत का प्रतीक
नेहा – प्रेम और स्नेह से भरी हुई
मीरा – भगवान कृष्ण की भक्त, भक्ति की प्रतीक
रिया – खुशमिजाज और संगीतप्रिय स्वभाव वाली
अवि – सूरज की पहली किरण जैसी उजली
काया – रूप और सुंदरता की प्रतीक

Also Read : Trending & Unique Baby Names: सिर्फ 10 मिनट में पाएं अपने बच्चे के लिए ट्रेंडिंग और यूनिक नाम

Also Read : Latest Indian Baby Names:ट्रेंडिंग और मॉडर्न नाम जो हर पेरेंट को आएंगे पसंद

lso Read : Trending & Unique Baby Names: सिर्फ 10 मिनट में पाएं अपने बच्चे के लिए ट्रेंडिंग और यूनिक नाम

Also Read : Latest Indian Baby Names:ट्रेंडिंग और मॉडर्न नाम जो हर पेरेंट को आएंगे पसंद