Dulha Front Hand Mehndi: शादी के दिन हाथों में सजाएं सजनी के नाम की मेहंदी, रंग होगा गाढ़ा तो बढ़ेगा दोनों का प्यार 

Dulha Front Hand Mehndi: आजकल दूल्हे भी अपने हाथों पर स्टाइलिश और मॉडर्न मेहंदी लगवाने में पीछे नहीं रहते. खासकर ‘फ्रंट हैंड मेहंदी’ दूल्हों की पर्सनैलिटी में एक अलग ही चार्म जोड़ देती है. यह न केवल उनकी लुक को कंप्लीट करती है, बल्कि शादी की थीम, कल्चर और ट्रेडिशन को भी खूबसूरती से दर्शाती है.

By Prerna | December 7, 2025 7:52 AM

Dulha Front Hand Mehndi: शादी का खास दिन सिर्फ दुल्हन के लिए ही नहीं, बल्कि दूल्हे के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण होता है. आजकल दूल्हे भी अपने हाथों पर स्टाइलिश और मॉडर्न मेहंदी लगवाने में पीछे नहीं रहते. खासकर ‘फ्रंट हैंड मेहंदी’ दूल्हों की पर्सनैलिटी में एक अलग ही चार्म जोड़ देती है. यह न केवल उनकी लुक को कंप्लीट करती है, बल्कि शादी की थीम, कल्चर और ट्रेडिशन को भी खूबसूरती से दर्शाती है. अगर आप खुद के लिए या किसी दूल्हे के लिए परफेक्ट फ्रंट-हैंड मेहंदी डिज़ाइन की तलाश में हैं, तो यहां कुछ शानदार और ट्रेंडिंग आईडियाज़ दिए गए हैं. जिसे चुन कर आप दूल्हे के हाथों को खूबसूरती के साथ सजा सकते हैं. 

मिनिमलिस्ट अरेबिक मेहंदी

दूल्हों के बीच सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला मेहंदी स्टाइल मिनिमलिस्ट अरेबिक डिज़ाइन है. इसमें साफ-सुथरी लाइनें, सिंपल फ्लोरल पैटर्न और ज्योमेट्रिक स्ट्रोक्स शामिल होते हैं.  यह मेहंदी हाथ पर ज्यादा भरी-भरी नहीं लगती और एक बेहद स्मार्ट लुक देती है.

Minimal arabic lines design

ट्रेडिशनल इंडियन पैटर्न

जो दूल्हे ट्रेडिशनल लुक चाहते हैं, उनके लिए इंडियन मेहंदी डिज़ाइन एक बढ़िया विकल्प है.  इसमें मंडला, पेसली , कर्ली पैटर्न, कलश, स्वस्तिक या ‘गणपति’ जैसे शुभ चिन्ह शामिल किए जाते हैं. ये डिज़ाइन संस्कृति और आस्था दोनों को खूबसूरती से दर्शाते हैं.

Indian triditioanl design

नेम या इनिशियल वाला डिज़ाइन

आजकल कई दूल्हे अपनी ब्राइड का नाम या इनिशियल मेहंदी में लिखवाते हैं.  यह डिज़ाइन सिंपल होते हुए भी काफी इमोशनल और पर्सनल टच देता है.  फ्रंट हैंड के साइड या कलाई पर इनिशियल बहुत खूबसूरत लगता है.

Name initial mehndi

मैरिज थीम डिज़ाइन

कुछ खास और डिफरेंट ट्राय करना हो तो आप शादी से जुड़े थीम पैटर्न मेहंदी में शामिल कर सकते हैं—जैसे

  • हल्दी-कुमकुम पैटर्न
  • डोली और बारात
  • घोड़ी
  • वरमाला
  • मंडप का सिंबल

यह डिज़ाइन दूल्हे के हाथों को एकदम रॉयल और इंस्टाग्राम-रेडी बना देते हैं.

Marige theme

मंडला विद जियोमेट्रिक आर्ट

मंडला डिज़ाइन केंद्र में बनाकर उसके चारों तरफ जियोमेट्रिक पैटर्न बनाने का ट्रेंड आजकल दूल्हों में काफी लोकप्रिय है. यह डिज़ाइन बहुत क्लीन, सॉफिस्टिकेटेड और फोटोज में बेहद क्लासी दिखता है.

Mandala style groom mehndi

कफलिंक-स्टाइल मेहंदी

कुछ दूल्हे हाथों पर बहुत ज़्यादा मेहंदी पसंद नहीं करते.  उनके लिए कफलिंक या ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी परफेक्ट रहती है. कलाई पर डिज़ाइन देने से एक ग्रूमिश और मॉडर्न लुक मिलता है.

Cufflink-style mehndi for the groom

यह भी पढ़ें: शादी में ये टॉप 5 मेहंदी डिजाइन की धूम! परंपरा और ग्लैमर का रॉयल लुक देखकर हर कोई हो जाएगा लट्टू

यह भी पढ़ें: New Year Special Mehndi Design 2026: पार्टी लुक के लिए 5 मिनट में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और ग्लॉसी मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट