Cracked Heels Remedies: सर्दियों में फटी एड़ियों से पाएं छुटकारा, जानिए किचन के आसान नुस्खे जो देंगे मुलायम और खूबसूरत पैर

Cracked Heels Remedies: सर्दियों में फटी एड़ियों से पाएं छुटकारा. जानिए घर की रसोई में मौजूद आसान नुस्खे जो आपकी एड़ियों को बनाएंगे मुलायम, खूबसूरत और दर्द से राहत देने वाले.

By Shubhra Laxmi | October 28, 2025 3:00 PM

Cracked Heels Remedies: ठंड में कई लोग फटी एड़ियों की समस्या से इतने परेशान हो जाते हैं कि सैंडल पहनने से भी कतराने लगते हैं. सर्द हवाएं और नमी की कमी पैरों की त्वचा को रूखा और बेजान बना देती हैं, जिससे दर्द और जलन बढ़ जाती है. लेकिन राहत की बात यह है कि इसका इलाज किसी महंगे प्रोडक्ट में नहीं, बल्कि आपके अपने किचन में छिपा है. कुछ आसान घरेलू नुस्खे आपकी एड़ियों को फिर से मुलायम, चिकनी और खूबसूरत बना सकते हैं. तो आइए, जानते हैं ऐसे असरदार किचन टिप्स जो इस सर्दी आपके पैरों को देंगे नया निखार और नरमाहट.

क्या नारियल तेल फटी एड़ियों को ठीक कर सकता है?

जी हां, नारियल तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चर देता है और रूखापन दूर करता है. रात में सोने से पहले पैरों को धोकर हल्का गर्म नारियल तेल लगाएं. मोजे पहन लें और सुबह तक के लिए छोड़ दें, कुछ ही दिनों में एड़ियां मुलायम महसूस होंगी.

क्या शहद से मिल सकती है एड़ियों को नमी और चमक?

शहद में एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो फटी एड़ियों को जल्दी ठीक करते हैं. एक बाल्टी गुनगुने पानी में दो चम्मच शहद डालें और पैरों को 15 मिनट तक उसमें डुबोएं. फिर हल्के से रगड़कर धो लें और मॉइस्चर लगाएं.

क्या नींबू का इस्तेमाल फटी एड़ियों पर असरदार है?

नींबू की हल्की खटास मृत त्वचा हटाने में मदद करती है. आधे नींबू को एड़ी पर रगड़ें या उसके रस को पानी में मिलाकर पैरों को भिगोएं. यह तरीका पैरों की त्वचा को साफ और मुलायम बनाता है.

क्या ग्लिसरीन और गुलाब जल का मिश्रण फायदेमंद है?

ग्लिसरीन त्वचा को नमी देता है और गुलाब जल उसे ठंडक देता है. दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर रात में एड़ियों पर लगाएं. नियमित इस्तेमाल से एड़ियां फटना बंद होंगी और त्वचा में निखार आएगा.

क्या वैसलीन से मिल सकता है तुरंत आराम?

वैसलीन फटी एड़ियों पर एक सुरक्षा परत बनाकर नमी को लॉक करती है. सोने से पहले पैरों को साफ करके उस पर वैसलीन लगाएं और मोजे पहन लें. सुबह आपके पैर पहले से कहीं ज्यादा नरम और चिकने महसूस होंगे.

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: झाइयां, पिंपल और टैनिंग से छुटकारा पाएं इन आसान घरेलू उपायों से, दिखेगा नेचुरल ग्लो

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: रात में अपनाएं ये आसान रूटीन, सुबह चेहरा खिल उठेगा नेचुरल ग्लो के साथ

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: सर्दी आते ही स्किन पर दिख रहे हैं क्रैक्स? अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे और पाएं मुलायम त्वचा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.