Sawan Saree Designs: साजन से कहकर सावन में मंगवाएं ये हरी साड़ियां, पड़ोसियों को भी होगी जलन

Sawan Saree Designs: सावन में पहनें ट्रेंडिंग ग्रीन साड़ी डिजाइन्स. इनमें शामिल हैं बनारसी, लेहरिया, बांधनी और रफल साड़ियां, जो हर तीज-त्योहार को बनाएं खास. जानिए स्टाइलिंग टिप्स और बेस्ट ऑप्शन्स.

By Saurabh Poddar | July 3, 2025 2:55 PM

Sawan Saree Designs: सावन का महीना हरियाली, त्योहारों और सोलह श्रृंगार का प्रतीक होता है. महिलाएं इस पावन समय में खासतौर पर हरे रंग की साड़ियां पहनती हैं, जो न सिर्फ परंपरा को दर्शाती हैं बल्कि फैशन के लिहाज से भी शानदार दिखती हैं. अगर आप भी सावन में कुछ नया और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो ये सावन स्पेशल साड़ी डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं. आप झुमके, हरी चूड़ियां और गजरा सावन के लुक को पूरा कर सकती हैं. वहीं, अगर शादीशुदा हैं तो सिंदूर और बिंदी के साथ सोलह श्रृंगार वाला लुक जरूर अपनाएं.

ग्रीन बनारसी साड़ी

Green banarasi saree

रिच लुक के लिए बनारसी साड़ी बेस्ट है. सावन के लिए ग्रीन और गोल्डन कॉम्बिनेशन में यह साड़ी बेहद रॉयल दिखती है. आप इस सावन हरे रंग की बनारसी साड़ी से अपने लुक को और भी ज्यादा बेहतर बना सकती हैं.

शिफॉन या जॉर्जेट फ्लोई साड़ी

Chiffon saree

गर्म और उमस वाले मौसम के लिए हल्के फैब्रिक की शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी आरामदायक और स्टाइलिश विकल्प है. इसमें फ्लोरल प्रिंट या बारीक एंब्रॉयडरी खास लुक देती है. इस सावन आपको इस साड़ी को जरूर ट्राई करनी चाहिए.

बांधनी साड़ी

Bandhani saree

राजस्थानी और गुजराती स्टाइल की यह साड़ी रंग-बिरंगी और पारंपरिक होती है. सावन के मौकों पर इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. अक्सर महिलाओं को जब सबसे अलग और आकर्षक दिखना होता है तो वे बांधनी साड़ी पहनती है.

लेहरिया साड़ी

Lehariya saree

सावन के रंगों से मेल खाती लेहरिया साड़ी आज भी ट्रेडिशनल फैशन में सबसे ऊपर है. ग्रीन, येलो और पिंक कॉम्बिनेशन में यह बहुत ट्रेंडी लगती है. जब आप इस साड़ी को पहनती हैं तो भीड़ में सबसे अलग और खूबसूरत लगती हैं.

रफल स्टाइल ग्रीन साड़ी

Ruffle style green saree

अगर आप मॉडर्न और फ्यूजन लुक चाहती हैं तो रफल स्टाइल की साड़ी पहनकर आप सबसे अलग दिख सकती हैं. बेल्ट और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ यह लुक और भी खास हो जाता है.