Sawan Mehndi Designs: सावन की तीसरी सोमवारी पर लगाएं ये खूबसूरत और आसान मेहंदी पैटर्न, देखें बेस्ट डिजाइंस

Sawan Mehndi Designs: अगर आप इस सावन की तीसरी सोमवारी पर कुछ खास और आसान मेहंदी डिजाइंस की तलाश में हैं, तो आप यहां जरूर देखें.

By Shubhra Laxmi | July 27, 2025 10:40 AM

Sawan Mehndi Designs: सावन का महीना भारत में बहुत ही खास माना जाता है. यह महीना भक्ति, उत्साह और नए जोश से भरा होता है. खासकर सावन की सोमवारी का महत्व बहुत अधिक है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और अपने हाथों पर सुंदर मेहंदी लगाकर अपनी खुशियों को और भी बढ़ा देती हैं. अगर आप इस सावन की तीसरी सोमवारी पर कुछ खास और आसान मेहंदी डिजाइंस की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है.

Sawan Mehndi Designs

Sawan mehndi designs: सावन की तीसरी सोमवारी पर लगाएं ये खूबसूरत और आसान मेहंदी पैटर्न, देखें बेस्ट डिजाइंस 6

इस तरह के गोलाकार मेहंदी डिजाइन लगाने में जितने आसान होते हैं, उतने ही खूबसूरत हाथों पर दिखते हैं. ये सादगी के साथ आपके हाथों को और भी सुंदर बनाते हैं. सावन की तीसरी सोमवारी पर यह पैटर्न लगाना सबसे बेस्ट रहेगा.

Sawan mehndi designs: सावन की तीसरी सोमवारी पर लगाएं ये खूबसूरत और आसान मेहंदी पैटर्न, देखें बेस्ट डिजाइंस 7

अगर आप यूनिक और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यह फुल हैंड पैटर्न आपके लिए परफेक्टहै. इसमें हर लाइन और डिटेल बखूबी दिखती है. सावन की तीसरी सोमवारी पर इसे लगाकर आप सबकी नजरें अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं.

Sawan mehndi designs: सावन की तीसरी सोमवारी पर लगाएं ये खूबसूरत और आसान मेहंदी पैटर्न, देखें बेस्ट डिजाइंस 8

सिंपल और क्लासिक गोलाकार मेहंदी पैटर्न हाथों को नेचुरल और खूबसूरत बनाते हैं. यह डिजाइन खासतौर पर सावन जैसे पवित्र अवसरों के लिए होता है. इसे लगाना भी बहुत आसान है, जिससे आप आराम से खुद भी लगा सकती हैं. इस पैटर्न से आपका हाथ बहुत ही आकर्षक दिखेगा.

Sawan mehndi designs: सावन की तीसरी सोमवारी पर लगाएं ये खूबसूरत और आसान मेहंदी पैटर्न, देखें बेस्ट डिजाइंस 9

यह डिजाइन बहुत जल्दी लग जाता है और देखने में भी बहुत ही खूबसूरत लगता है. सावन के महीने में इसे अपनाकर आप अपने त्योहार को खास बना सकती हैं. यह पैटर्न पारंपरिक और मॉडर्न दोनों ही लुक के लिए अच्छा है.

Sawan mehndi designs: सावन की तीसरी सोमवारी पर लगाएं ये खूबसूरत और आसान मेहंदी पैटर्न, देखें बेस्ट डिजाइंस 10

आप इस तरह के फुल हैंड मेहंदी डिजाइन लगाकर अपनी खूबसूरती को और निखार सकती हैं. यह डिजाइन ट्रेंड में होने के साथ-साथ पारंपरिक भी है. सावन जैसे खास मौके पर इसे जरूर ट्राई करें.

ये भी पढ़ें: Hariyali Teej Outfit Ideas: हरियाली तीज पर ट्राई करें ये ग्रीन लहंगे, हर नजर सिर्फ आप पर होगी

ये भी पढ़ें: Hariyali Teej Hair Style: तीज पर इन 6 बेहतरीन हेयरस्टाइल से बनाएं अपना लुक परफेक्ट

ये भी पढ़ें: Lehenga for Hariyali Teej: हरियाली तीज के लिए चुनें ये स्टाइलिश लहंगे, हर नजरें सिर्फ आपके ऊपर टिकी रहेंगी

ये भी पढ़ें: Hariyali Teej Green Saree Designs: हरियाली तीज पर छा जाने वाले ग्रीन साड़ी डिजाइन्स, ट्रेडिशनल में दिखें स्टाइलिश

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.