Sabudana Masala Papad: दाल-चावल और खिचड़ी के साथ दोगुना होगा स्वाद, घर पर बनाएं साबूदाना मसाला पापड़

Sabudana Masala Papad: अगर आप खाने में कुछ नया और कुरकुरा स्वाद जोड़ना चाहते हैं, तो साबूदाना मसाला पापड़ आज ही ट्राई करें. खिचड़ी या दाल-चावल के साथ इसका स्वाद बहुत ही क्रिस्पी और टेस्टी लगता है.

By Priya Gupta | October 12, 2025 8:36 AM

Sabudana Masala Papad: अगर आप रोज के खाने में कुछ नया और स्वादिष्ट ट्विस्ट देना चाहते हैं, तो साबूदाना मसाला पापड़ आपके लिए एकदम परफेक्ट है. खिचड़ी, दाल-चावल या फिर किसी भी सिंपल खाने के साथ जब गरमा गरम कुरकुरे पापड़ परोसे जाएं, तो स्वाद दोगुना हो जाता है. साबूदाना से बनी हर चीजें स्वाद और हल्केपन में लाजवाब होती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर आसानी से साबूदाना मसाला पापड़ बनाने की विधि बताएंगे. 

साबूदाना मसाला पापड़ बनाने की सामग्री क्या है? 

  • साबूदाना – 1 कप
  • पानी – 2 कप (भिगोने के लिए)
  • नमक – स्वादानुसार
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • जीरा – आधा छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • तेल – तलने के लिए

साबूदाना मसाला पापड़ बनाने की विधि क्या है? 

  • पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाना को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे (या रात भर) पानी में भिगो दें. जब ये फूल जाए तो इसका पानी अच्छे से छान लें. 
  • अब एक पैन में थोड़ा पानी गर्म करें, फिर इसमें भीगा हुआ साबूदाना डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं. इसे गाढ़ा होने तक अच्छे से मिलाएं. इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर, जीरा और नींबू का रस डालकर मिक्स करें. 
  • इसके बाद एक प्लास्टिक शीट या साफ कपड़े पर थोड़ा-थोड़ा साबूदाना पापड़ का तैयार हुआ मिश्रण चम्मच से गोल-गोल फैलाएं. अब इन पापड़ों को धूप में 1-2 दिन तक सूखने दें.
  • तैयार हो गए सूखे पापड़ों को तेल में तलें. इसे चावल-दाल या खिचड़ी के साथ गरमा-गरम परोसें. 

यह भी पढ़ें- Masala Papad Recipe: सिर्फ 5 मिनट में तीखे स्वाद और कुरकुरेपन से भरा मसाला पापड़

यह भी पढ़ें- Broccoli Recipe: हेल्दी भी, टेस्टी भी! बच्चों और बड़ों के लिए मिनटों में बनाएं ब्रोकली फ्राई 

साबूदाना से क्या-क्या बनता है?

साबूदाना से आप खिचड़ी, फ्राइस, खीर, चीला, पराठा और भी कई तरह की डिश बना सकते हैं. साबूदाना से बनी हर डिश खाने में बहुत टेस्टी लगती हैं. 

साबूदाना पापड़ सूखने में कितना दिन लगता है?

साबूदाना पापड़ तेज धूप में 2 दिन में सुख जाता है. अगर मौसम में नमी है, तो इसे 3 दिन भी लग सकते हैं

पापड़ किन-किन चीजों से बनता है?

मूंग दाल, चावल का आटा, बेसन और आलू से आप पापड़ बना सकते हैं. 

साबूदाना पापड़ को कितने दिन तक स्टोर किया जा सकता है?

सूखे साबूदाना पापड़ को 6 महीने तक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर किया जा सकता है. 

साबूदाना पापड़ को किस डिश के साथ सर्व करें?

पापड़ को आप खिचड़ी, चावल-दाल या पुलाव के साथ गरमा-गरम सर्व करें. इसे स्नैक्स के लिए आप शाम में भी सर्व कर सकते हैं, इसके लिए आप ऊपर से कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, चाट मसाला और नींबू का रस डालकर मसाला पापड़ की तरह परोसें.