Relationship Tips: क्या आपका रिश्ता अंदर से खोखला हो चुका है? जानिए ये खामोश संकेत

Relationship Tips: अगर आप भी सोचते हैं कि सब कुछ नॉर्मल तो है, लेकिन रिलेशनशिप में कुछ कम सा लग रहा है, तो ये 7 खामोश संकेत जरूर जानें.

By Shubhra Laxmi | August 7, 2025 12:47 PM

Relationship Tips: हर रिश्ता ऊपर से ठीक दिख सकता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कहीं आपका रिश्ता अंदर ही अंदर टूट तो नहीं रहा? कई बार रिश्तों में खामोशी और दूरी इतनी धीरे-धीरे आती है कि हमें पता ही नहीं चलता, और जब तक एहसास होता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. अगर आप भी सोचते हैं कि सब कुछ नॉर्मल तो है, लेकिन रिलेशनशिप में कुछ कम सा लग रहा है, तो ये 7 खामोश संकेत जरूर जानें.

Relationship Tips: संवाद की कमी

जब दोनों लोग आपस में बात कम करने लगते हैं और अपनी भावनाएं साझा नहीं करते तो यह रिश्ते के अंदरूनी खालीपन का संकेत होता है. दिल की बातें छुपाने से दूरियां बढ़ जाती हैं. इससे प्यार कमजोर होने लगता है और समझ में भी कमी आती है.

Relationship Tips: दूरी महसूस होना

अगर आप दोनों साथ होने के बावजूद एक-दूसरे से दूर महसूस करते हैं तो यह रिश्ते में कमजोरी का पता है. पहले जो नजदीकी थी वह कम हो जाती है. इससे मन उदास और अकेला लगता है.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्ते में ये 3 गलतियां कर दीं तो प्यार ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्ते में ये 3 बातें अगर नहीं निभाईं तो प्यार कब टूट जाएगा, पता भी नहीं चलेगा

Relationship Tips: आपसी सहमति का अभाव

रिश्ते में जब छोटी-छोटी बातों पर भी सहमति नहीं बनती तो यह खामोश संकेत होता है कि रिश्ते में असमंजस बढ़ गया है. दोनों का आपस में तालमेल बिगड़ जाता है. इस वजह से रिश्ता तनावपूर्ण और कमजोर हो जाता है.

Relationship Tips: रिश्ते में खुशी का खत्म होना

जब पहले जो खुशी और मस्ती होती थी वह खत्म होने लगती है तो यह रिश्ते के टूटने की निशानी हो सकती है. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा या उदासी देखने को मिलती है. प्यार में ठंडापन आने लगता है.

Relationship Tips: भरोसे में कमी

अगर एक-दूसरे पर भरोसा कम हो जाए तो रिश्ता अंदर से खोखला होने लगता है. शक और संदेह रिश्ते को नुकसान पहुंचाते हैं. भरोसे के बिना प्यार और रिश्ते दोनों टिक नहीं पाते.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्ते की इन 3 बातों को नजरअंदाज करना है भारी, वरना टूट जाएगा प्यार

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: नए कपल्स के लिए रिलेशनशिप की शुरुआत कैसे हो जाए परफेक्ट? जानिए जरूरी बातें

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में अक्सर की जाती हैं ये 4 गलतियां, जो प्यार को धीरे-धीरे खत्म कर देती हैं

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.