Rangoli Design For Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर घर के आंगन या मेन डोर पर बनाएं ये सुंदर रंगोली, इन डिजाइन को करें ट्राई

Simple Rangoli Design For Makar Sankranti: अगर आप भी मकर संक्रांति पर रंगोली बनाना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकेल में कुछ रंगोली डिजाइन को देख सकते हैं.

By Sweta Vaidya | January 7, 2026 9:12 AM

Rangoli Design For Makar Sankranti: किसी भी त्योहार या खास मौके पर लोग घर में कई तरह के पकवान बनाते हैं और पूरे उत्साह के साथ त्योहार मानाते हैं. त्योहार और खास मौके पर लोग घर को सजाते भी हैं. घर सजाने के लिए अक्सर रंगोली को बनाया जाता है जो देखने में बहुत खूबसूरत लगती है. अब कुछ ही दिनों में मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है. इस मौके पर आप भी खूबसूरत रंगोली डिजाइन बनाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकल में आप कुछ रंगोली डिजाइन को देख सकते हैं. 

मकर संक्रांति स्पेशल रंगोली डिजाइन 

मकर संक्रांति स्पेशल रंगोली डिजाइन (ai image)

मकर संक्रांति के मौके पर आप ये स्पेशल रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं. रंगोली में पतंग का डिजाइन देखने में बहुत सुंदर लगता है. मकर संक्रांति पर आप इस स्पेशल रंगोली डिजाइन को घर के आंगन या मेन डोर पर बना सकते हैं. 

सिंपल और खूबसूरत रंगोली डिजाइन 

Simple rangoli design (ai image)

आप अगर जल्दी से रंगोली बनाना चाहते हैं तो सिंपल रंगोली डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन है. आप इसमें छोटे साइज की रंगोली को बना सकते हैं. सिंपल रंगोली में आप गोल या स्क्वायर डिजाइन को बना सकते हैं. आप छोटे फूलों के डिजाइन बनाकर इसे और भी खूबसूरत बना सकते हैं. 

सुंदर मोर रंगोली डिजाइन

मोर डिजाइन रंगोली  (ai image)

अगर आप अपने रंगोली डिजाइन में कुछ अलग और खूबसूरत ट्राई करना चाहते हैं तो मोर रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं. इसमें मोर के खूबसूरत डिजाइन और रंगों का इस्तेमाल करके सुंदर रंगोली डिजाइन को बनाया जाता है. आप छोटे या बड़े आकार की मोर डिजाइन रंगोली को बना सकते हैं. 

बॉर्डर रंगोली

बॉर्डर रंगोली (ai image)

बॉर्डर रंगोली एक बहुत ही खूबसूरत और सिंपल डिजाइन होती है जिसे आप घर के मेन डोर पर बना सकते हैं. ये डिजाइन त्योहार या खास मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट होती है. आप इसे एक ही रंग या अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करके बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti Special Saree: मकर संक्रांति पर पहनें इन रंगों की साड़ियां, स्टनिंग लुक देख दीवाने हो जाएंगे लोग

यह भी पढ़ें- No Sugar Til Ladoo For Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर बनाएं बिना चीनी के तिल के लड्डू, सेहत भी स्वाद भी