Raksha Bandhan Sweet Ideas: मिठास से भरा हो राखी का त्योहार, ट्राई करें ये स्वीट रेसिपी आइडियाज 

Raksha Bandhan Sweet Ideas: रक्षाबंधन को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. अगर आप भी इस मौके को और भी खास बनाना चाहते हैं तो आप इस रेसिपी आइडिया से इस मौके को और स्पेशल बनाएं

By Sweta Vaidya | August 1, 2025 4:44 PM

Raksha Bandhan Sweet Ideas: राखी का त्योहार यानी भाई-बहन के प्यार और भरोसे का प्रतीक. रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष मनाया जाता है. किसी भी पर्व या त्योहार की रौनक घर में बने पकवान और मिठाई से बढ़ जाती है. बाजार की मिठाइयों की बजाय अगर आप घर पर स्वीट्स को बनाएं तो त्योहार की मिठास और भी दोगुनी हो जाती है. इस बार रक्षाबंधन के मौके पर आप भी कुछ खास करना चाहते हैं तो अपने हाथों से ये मिठाई जरूर बनाएं. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कुछ आसान सी मिठाइयां जिसे आप घर पर तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में. 

रसमलाई

Rasmalai ( ai image)

आप इस बार राखी में कुछ मीठा बनाना चाहते हैं तो आप रसमलाई को बना सकते हैं. ठंडी रसमलाई इस खास मौके पर जरूर बनाएं.

यह भी पढ़ें- Milk Powder Barfi: रक्षाबंधन के मौके को बनाएं खास, भाई के लिए हाथों से तैयार करें मिल्क बर्फी 

बेसन लड्डू बनाएं

Besan laddu ( ai image)

बेसन लड्डू को कम चीजों की मदद से आप आसानी से घर में तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको बेसन चीनी, घी, इलायची पाउडर की जरूरत होगी. ये खाने में बहुत ही टेस्टी होता है. 

कलाकंद मिठाई

Kalakand ( ai image)

आप रक्षाबंधन पर घर पर मिठाई बनाने की सोच रहे हैं तो आप कलाकंद को बनाएं. इस मिठाई को दूध से बनाया जाता है और इसका स्वाद लाजवाब होता है.

केसर पेड़ा

Kesar peda ( ai image)

खास मौके के लिए केसर पेड़ा एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसका स्वाद सभी को बहुत पसंद आएगा तो आप इस मिठाई को जरूर ट्राई करें.

ड्राई फ्रूट बर्फी

Dry fruit barfi ( ai image)

इस बाल रक्षाबंधन के मौके पर आप ड्राई फ्रूट बर्फी को तैयार करें. इसके लिए आप काजू बादाम पिस्ता अखरोट और खजूर का इस्तेमाल करें. बर्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है और सभी लोगों को जरूर पसंद आएगी.

यह भी पढ़ें- Sawan Special Sabudane Appe: साबूदाना से बनाएं कुछ हटके, सावन में तैयार करें स्वाद से भरपूर ये रेसिपी

यह भी पढ़ें- Mawa Barfi: रक्षा बंधन के त्योहार में घोलें मिठास, तैयार करें ये मावा बर्फी