Corn Cheese Sandwich Recipe: अब हर दिन खाली होगा टिफिन बॉक्स, मिनटों में बनाएं कॉर्न चीज सैंडविच और बच्चे को दें यमी सरप्राइज

Corn Cheese Sandwich Recipe: अगर आप अपने बच्चे को टिफिन में कुछ ऐसा देकर भेजना चाहते हैं जिसे देखकर उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो कॉर्न चीज सैंडविच एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसे बनाना आसान है और यह बच्चों से लेकर बड़ों को भी काफी ज्यादा पसंद आती है.

By Saurabh Poddar | November 10, 2025 7:42 PM

Corn Cheese Sandwich Recipe: बच्चों को टिफिन में क्या डालकर स्कूल भेजें इस बात की टेंशन हर मां को रहती है. वे चाहती हैं कि खाने में कुछ ऐसा दिया जाए जो न सिर्फ टेस्टी हो बल्कि हेल्दी भी हो. अगर आपके दिमाग में यह सवाल हर दिन घूमता रहता है तो चीज कॉर्न सैंडविच आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. कॉर्न चीज सैंडविच की खास बात है कि इसे मिनटों में बनाया जा सकता है और साथ ही बच्चे जब इसे टिफिन में देखते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. अगर आप अपने बच्चे के लंच ब्रेक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको इस डिश को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. चलिए जानते हैं कॉर्न चीज सैंडविच की आसान और टेस्टी रेसिपी.

कॉर्न चीज सैंडविच के लिए आवश्यक सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस – 4 पीस
  • उबले हुए स्वीट कॉर्न – 1 कप
  • प्रोसेस्ड चीज – आधा कप कद्दूकस किया हुआ
  • मेयोनीज या दही – 2 बड़े चम्मच
  • प्याज – 1 बारीक कटा हुआ
  • शिमला मिर्च – आधी बारीक कटी हुई
  • नमक – स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर – एक चौथाई छोटा चम्मच
  • मक्खन – सेंकने के लिए

यह भी पढ़ें: Amla Halwa Recipe: आंवले और गुड़ से बनाएं इम्युनिटी बूस्टर हलवा, सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म और हेल्दी रखने का परफेक्ट तरीका

यह भी पढ़ें: Amla Honey Chutney: रोजाना सिर्फ एक चम्मच खाकर रहें बीमारियों से कोसों दूर, सर्दियों में अपनों को दें सेहत और स्वाद का जबरदस्त तोहफा

कॉर्न चीज सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी

  • कॉर्न चीज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में उबले हुए स्वीट कॉर्न, बारीक कटे प्याज और शिमला मिर्च डालें. अब इसमें मेयोनीज या गाढ़ा दही मिक्स कर लें.
  • इसके बाद इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर और कद्दूकस किया हुआ चीज डालकर अच्छे से मिक्स करें. आप अगर चाहें तो थोड़ा सा चिली फ्लेक्स भी डाल सकते हैं जिससे स्वाद और बढ़ जाएगा.
  • इसके बाद एक ब्रेड स्लाइस पर तैयार मिश्रण समान रूप से फैलाएं और ऊपर से दूसरी स्लाइस रखकर हल्के हाथ से दबा दें.
  • इसके बाद तवे या सैंडविच मेकर को गर्म करें और ब्रेड के दोनों तरफ बटर लगाकर धीमी आंच पर सेंकें जब तक वह गोल्डन और क्रिस्पी न हो जाए.
  • इसके बाद सैंडविच को बीच से काटें और टमाटर सॉस या ग्रीन चटनी के साथ सर्व करें. इस बात का ख्याल रखें कि बच्चों के टिफिन के लिए हल्का ठंडा होने के बाद ही इसे पैक करें ताकि ब्रेड सॉफ्ट न हो जाए.

यह भी पढ़ें: Rainbow Puri Recipe: बच्चों की टिफिन हो या मेहमानों का स्वागत, रंग-बिरंगी रेनबो पूरियों के साथ हर मौके को बनाएं खास और मजेदार