Aloo Suji Idli Recipe: आलू और सूजी से बनाएं साउथ इंडियन स्टाइल सॉफ्ट इडली, नाश्ते और टिफिन दोनों के लिए बेस्ट चॉइस

Aloo Suji Idli Recipe: आलू सूजी इडली एक ऐसी आसान और टेस्टी रेसिपी है जो मिनटों में बन जाती है और हर उम्र के लोगों को पसंद आती है. इसे आप नाश्ते, लंच या टिफिन में भी शामिल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.

By Saurabh Poddar | October 30, 2025 3:56 PM

Aloo Suji Idli Recipe: अगर आप हर दिन एक ही तरह का नाश्ता करके ऊब गए हैं और कुछ नया, टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते हैं तो आलू सूजी इडली आपके लिए एक परफेक्ट डिश है. इस डिश में आपको साउथ इंडिया के फ्लेवर्स नॉर्थ इंडियन ट्विस्ट के साथ मिल जाता है. इस यूनिक इडली की खास बात यह भी है कि यह बाहर से काफी ज्यादा क्रिस्पी होते हैं और अंदर से उतने ही ज्यादा सॉफ्ट. जब आप घर पर आलू सूजी इडली बनाती हैं तो यह बड़ों को तो पसंद आती है बल्कि साथ ही बच्चे भी इसके टेस्ट के दीवाने हो जाते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसे बनाने में ज्यादा झंझट नहीं, न ही फर्मेंटेशन की जरूरत. आप अगर चाहें तो इसे शाम के नाश्ते या फिर बच्चों की टिफिन में भी बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.

आलू सूजी इडली बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • सूजी – 1 कप
  • उबले आलू – 2 मीडियम साइज के
  • दही – आधा कप
  • पानी – जरूरत अनुसार
  • सरसों के दाने – आधा टीस्पून
  • करी पत्ते – 6 से 7
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
  • अदरक का पेस्ट – 1 टीस्पून
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • तेल – 1 टेबलस्पून तड़का लगाने के लिए
  • ईनो या बेकिंग सोडा – आधा टीस्पून

यह भी पढ़ें: Stuffed Atta Dosa Recipe: मिनटों में बनाएं बाहर से क्रिस्पी और अंदर से मसालेदार स्टफ्ड आटा डोसा, जानें गेहूं के आटे से बनी डिश की रेसिपी

यह भी पढ़ें: Makhana Moongfali Namkeen: 5 मिनट में बनाएं हेल्दी मखाना मूंगफली नमकीन, क्रिस्पी और यूनिक इवनिंग स्नैक जिसे हर कोई करेगा पसंद

आलू सूजी इडली बनाने की आसान रेसिपी

  • आलू सूजी इडली बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सूजी और दही डालें. इसके बाद इन्हें अच्छी तरह मिलाएं और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक मीडियम गाढ़ा घोल तैयार करें. अब इसे 10 से 15 मिनट तक ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए.
  • इसके बाद उबले हुए आलू को मैश करें और उसमें बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट और नमक डालकर मिला लें. आप अगर चाहें तो थोड़ा नींबू का रस भी डाल सकते हैं स्वाद बढ़ाने के लिए.
  • अब एक छोटी कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें सरसों के दाने डालें, जब ये चटकने लगें तो करी पत्ते और थोड़ी सी हरी मिर्च डालें. इसके बाद तड़का सूजी के बैटर में डाल दें और अच्छी तरह मिक्स करें.
  • अब सूजी वाले बैटर में तैयार आलू का मिश्रण डालें और अच्छे से मिलाएं. अगर बैटर ज्यादा गाढ़ा हो गया हो तो थोड़ा पानी डालकर अच्छे से एडजस्ट कर लें.
  • इडली को फूला और सॉफ्ट बनाने के लिए अब इसमें आधा टीस्पून ईनो या चुटकी भर बेकिंग सोडा डालें और हल्के हाथों से मिक्स करें.
  • इडली सांचों को हल्का तेल लगाकर चिकना करें और बैटर भरें और स्टीमर में रखकर लगभग 10 से 12 मिनट तक स्टीम करें.
  • स्टीमर से निकालने के बाद इडली को कुछ मिनट ठंडा होने दें, फिर चम्मच की मदद से निकालें.
  • इसे नारियल की चटनी, सांभर या फिर टमाटर की चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें.

यह भी पढ़ें: Suji Uttapam Bites Recipe: चाय की प्याली के साथ परोसें परफेक्ट इवनिंग स्नैक, मिनटों में बनाएं क्रिस्पी और हेल्दी सूजी उत्तपम बाइट्स