Pudina aur Haldi ki Chutney: खाने का स्वाद बढ़ा देगी पुदीने और हल्दी की चटनी, नोट कर लें सिंपल रेसिपी  

Pudina aur Haldi ki Chutney: किसी भी खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए एक चटनी ही काफी होती है. आज आपको पुदीने और हल्दी की स्वादिष्ट चटनी बनाने की रेसिपी बताते हैं. इसे आप कुछ मिनटों में बना सकते हैं.

By Rani Thakur | January 3, 2026 10:19 AM

Pudina aur Haldi ki Chutney: जाड़े के दिनों में बाजार में पुदीने के हरे-भरे पत्ते बहुत सारे देखने को मिल जाते हैं. पुदीना सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. वैसे भी किसी खाने का स्वाद बढ़ाना हो तो एक थोड़ी सी चटनी ही काफी होती है. थाली में चटनी आते ही खाने का टेस्ट बदल जाता है. आज हम आपको पुदीना और हल्दी की चटनी बनाने की रेसिपी बताते हैं. इस चटनी को बनाने में कोई झंझट नहीं है. इसे आप मात्र कुछ मिनटों में बना कर घर वालों को सर्व कर सकते हैं.

पुदीने और हल्दी की चटनी बनाने की सामग्री

  • 1 गुच्छा – पुदीना
  • 2 टेबल स्पून – हल्दी
  • 3 टेबल स्पून – साबूत धनिया
  • 4 – हरी मिर्च
  • 1 टेबल स्पून – जीरा
  • 1 टेबल स्पून – लहसुन
  • 4 टेबल स्पून – प्याज
  • 1 टेबल स्पून – काला नमक
  • 2 टेबल स्पून – बेर का जैम

इसे भी पढ़ें: Pudina Chutney Recipe: खाने का स्वाद होगा दोगुना, बस बना लें स्वाद और पोषण से भरपूर पुदीना चटनी

पुदीने और हल्दी की चटनी बनाने की विधि

  • इस चटनी को बनाने के लिए पहले आप हल्दी, पुदीना और जीरे को ग्राइंडर में पीस लें.
  • इसमें आप हरी मिर्च, काला नमक, प्याज, साबूत धनिया, बेर का जैम और लहसुन भी डालें दें.
  • अब इन सभी को अच्छे से ग्राइंड कर लें.
  • अंत में इसमें थोड़ी की सरसों तेल और स्वादानुसार नमक डाल दें.
  • अब आप इन सभी को अच्छे मिला लें और आपकी चटनी तैयार हो चुकी है.
  • अब आप इसे रोटी, पराठा या फिर चावल के साथ भी सर्व कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Mooli Patta Chutney Recipe: खाने का बढ़ जाएगा स्वाद, इस सर्दी जरूर ट्राई करें मूली के पत्तों की चटपटी चटनी

इसे भी पढ़ें: Anar ki Chutney Recipe: स्वाद में लाजवाब है अनार की खट्टी-मिठी चटनी, घर पर यूं फटाफट हो जाएगा तैयार