Pre-wedding Skincare Tips For Brides: शादी से पहले सर्दियों की स्किन केयर करें ऐसे, मिलेगा नेचुरल ब्राइडल ग्लो

Pre-wedding Skincare Tips For Brides: शादी के दिन हर दुल्हन चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग, सॉफ्ट और नेचुरल लगे. इसलिए सर्दियों में प्री-वेडिंग स्किनकेयर रूटीन अपनाना बेहद ज़रूरी होता है. अगर आप कुछ आसान घरेलू नुस्खे और सही स्किनकेयर आदतें फॉलो करें, तो आपकी त्वचा शादी के दिन भीतर से चमक उठेगी और आप दमकती हुई दुल्हन बनेंगी.

By Prerna | November 3, 2025 10:27 AM

Pre-wedding Skincare Tips For Brides: सर्दियों का मौसम शादी के लिए भले ही सुहावना हो, लेकिन इस समय ठंडी और शुष्क हवाएं त्वचा की नमी छीन लेती हैं. ऐसे में दुल्हन की त्वचा रूखी, बेजान और खुरदुरी दिख सकती है. शादी के दिन हर दुल्हन चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग, सॉफ्ट और नेचुरल लगे. इसलिए सर्दियों में प्री-वेडिंग स्किन केयर रूटीन अपनाना बेहद ज़रूरी होता है. अगर आप कुछ आसान घरेलू नुस्खे और सही स्किन केयर आदतें फॉलो करें, तो आपकी त्वचा शादी के दिन भीतर से चमक उठेगी और आप दमकती हुई दुल्हन बनेंगी. इसके साथ ही आप अपने शादी में सबसे ज्यादा चमकती हुई दिखेंगी. 

सर्दियों में प्री-वेडिंग स्किन केयर क्यों जरूरी होता है?

सर्दियों में त्वचा की नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा ड्राई, पपड़ीदार और बेजान दिखने लगती है. सही स्किनकेयर से त्वचा को नमी, चमक और स्मूथनेस मिलती है, जिससे शादी के दिन चेहरा हेल्दी और ग्लोइंग दिखता है.

दुल्हन को शादी से कितने पहले स्किन केयर करना शुरू करना चाहिए?

होने वाली दुल्हन को कम से कम 2 से 3 महीने पहले स्किनकेयर रूटीन शुरू कर देना चाहिए ताकि त्वचा को नेचुरल रूप से रिपेयर और ग्लो करने का समय मिल सके. 

सर्दियों में स्किन केयर के लिए स्टेप्स क्या होता है?

क्लेंज़िंग: हाइड्रेटिंग फेस वॉश से चेहरा साफ करें.
एक्सफोलिएशन: हफ्ते में 1–2 बार हल्का स्क्रब करें.
टोन्ग : अल्कोहल-फ्री टोनर लगाएं.
मॉइस्चराइजिंग: घी, एलोवेरा या हायल्यूरोनिक एसिड वाला मॉइस्चराइज़र लगाएं.
सनस्क्रीन : सर्दियों में भी SPF 30 लगाना न भूलें.
लिप और हैंड केयर: होंठ और हाथों पर नियमित रूप से बाम या क्रीम लगाएं.

सर्दियों में घरेलू उपाय के लिए के करना चाहिए?

दूध और शहद का फेस पैक लगाएं.
केले या एवोकाडो का फेस मास्क लगाएं.
गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाकर रात को लगाएं.
नींबू पानी और गुनगुना पानी रोज सुबह पिएं.

सर्दियों में होने वाली दुल्हन को अपने डाइट में क्या शामिल करना चाहिए?

होने वाली दुल्हन को अपने डाइट में विटामिन E, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल करें. बादाम, अखरोट, गाजर, पालक, खट्टे फल और ग्रीन टी बहुत लाभदायक हैं.

दुल्हन को रात में कौन स स्किन केयर करना चाहिए?

सोने से पहले नाइट क्रीम या फेस ऑयल लगाएं.
सिल्क का पिलो कवर इस्तेमाल करें.
पूरी 7–8 घंटे की नींद लें ताकि त्वचा तरोताजा रहे.

क्या शादी से पहले फेशियल करवाना चाहिए?

हां, शादी से 3 महीने पहले से हर महीने फेशियल करवाएं. आखिरी फेशियल शादी से एक हफ्ता पहले करवाना बेहतर होता है ताकि त्वचा का नैचुरल ग्लो बरकरार रहे.

सर्दियों में होने वाली दुल्हन को कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?

नए प्रोडक्ट ट्राई न करें.
बहुत गरम पानी से न नहाएं.
ओवर-एक्सफोलिएशन न करें.
मेकअप लगाकर कभी न सोएं.

क्या ड्राइ स्किन पर मेकअप अच्छा लगता है?

 बिल्कुल! अगर स्किन अच्छी तरह मॉइस्चराइज की गई है तो मेकअप बहुत स्मूद और नेचुरल लगेगा. मेकअप से पहले हाइड्रेटिंग प्राइमर और बाद में सेटिंग स्प्रे ज़रूर लगाएं.

यह भी पढ़ें: Foot Nail Cleaning Tips: घर बैठे करें पैरों के नाखूनों की डीप क्लीनिंग, बिना सैलून जाए पाएं ग्लोइंग नेल्स

यह भी पढ़ें: Instant Facial Tips For Diwali: घर बैठे करें दिवाली स्पेशल फेशियल, सिर्फ 15 मिनट में पाएं पार्लर जैसा ग्लो

यह भी पढ़ें: Correct Way To Apply Multani Mitti: चेहरे से हटानी है गंदगी के साथ टैनिंग, तो इस तरह से लगाएं ये मिट्टी, हफ्ते भर में चमक उठेगी त्वचा