Pre-Diwali Glow Guide: दिवाली से पहले अपनाएं ये आसान स्किनकेयर स्टेप्स, जो देंगे चेहरे को इंस्टेंट ब्राइटनेस और नेचुरल फेस्टिव ग्लो

Pre-Diwali Glow Guide: अगर आप भी चाहते हैं कि आपके चेहरे पर दिवाली की रौनक झलके, तो हमारे फॉलो करें ये आसान स्किनकेयर स्टेप्स, जो न सिर्फ आपकी त्वचा को इंस्टेंट ब्राइटनेस देंगे, बल्कि बनाएंगे एक नेचुरल और हेल्दी फेस्टिव ग्लो.

By Shubhra Laxmi | October 16, 2025 3:56 PM

Pre-Diwali Glow Guide: दिवाली का त्योहार खुशियों और रौशनी का प्रतीक है, और हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा भी इस खास मौके पर दमक उठे. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके चेहरे पर दिवाली की रौनक झलके, तो हमारे फॉलो करें ये आसान स्किनकेयर स्टेप्स, जो न सिर्फ आपकी त्वचा को इंस्टेंट ब्राइटनेस देंगे, बल्कि बनाएंगे एक नेचुरल और हेल्दी फेस्टिव ग्लो. तो इस दिवाली, अपने चेहरे को दें खास चमक.

चेहरे की थकान दिवाली से पहले कैसे दूर करें?

दिनभर की भागदौड़, धूल-मिट्टी और प्रदूषण आपकी त्वचा को थका और मुरझाया हुआ बना देते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए ज़रूरी है कि आप रोजाना रात को सोने से पहले चेहरा अच्छे से क्लीन करें. एक जेंटल फेस वॉश से त्वचा की गहराई तक सफाई करें और फिर टोनर से पोर्स को बंद करें.

कौन-से नैचुरल इंग्रेडिएंट्स देंगे आपको इंस्टेंट ब्राइटनेस?

नींबू, शहद, हल्दी, एलोवेरा और दही जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स चेहरे की रंगत निखारने में बहुत मददगार हैं. आप 1 चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा नींबू मिलाकर होममेड फेस पैक बना सकते हैं. हफ्ते में 2 बार इसका उपयोग करें, और फर्क खुद महसूस करें.

स्किन हाइड्रेशन क्यों है फेस्टिव ग्लो के लिए जरूरी?

अगर आपकी त्वचा डिहाइड्रेटेड है, तो वह बेजान और थकी हुई लगेगी। इसलिए रोजाना कम से कम 7–8 ग्लास पानी जरूर पिएं. इसके अलावा, हाइलुरोनिक एसिड या एलोवेरा बेस्ड मॉइस्चराइजर का यूज करें ताकि स्किन अंदर से हाइड्रेट रहे और बाहर से ग्लो करे.

क्या है क्लीनजिंग, एक्सफोलिएशन और मॉइस्चराइजिंग का सही तरीका?

क्लीनजिंग: दिन में दो बार जेंटल फेसवॉश से करें.
एक्सफोलिएशन: हफ्ते में 1–2 बार स्क्रब करें ताकि डेड स्किन हटे.
मॉइस्चराइजिंग: स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाएं, खासकर नहाने के बाद और सोने से पहले.

ये भी पढ़ें: Malai Peda Recipe: इस दिवाली बनाएं मलाईदार पेड़े, जिनका हर बाइट घोल दे मुंह में मिठास और खुशियां

ये भी पढ़ें: Gold Earrings Design For Dhanteras: धनतेरस पर खरीदें गोल्ड के सबसे खूबूसरत इयररिंग डिजाइन, देखें बेस्ट कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: फ्रिजी और रूखे बालों को बनाएं सॉफ्ट और शाइनिंग, जानें आसान ट्रिक्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.