Numerology: काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते इस मूलांक में जन्मे लोग, जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटते

Numerology: अंक ज्योतिष बताता है कि जन्मतिथि से बनने वाला मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और जीवन की दिशा तय करता है. खासतौर पर इस मूलांक वाले लोग बेहद साहसी, अनुशासनप्रिय और जिम्मेदार होते हैं. ये किसी भी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते और हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं.

By Shashank Baranwal | August 31, 2025 3:51 PM

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति की जन्मतिथि उसके जीवन की दिशा और व्यक्तित्व के बारे में गहरे संकेत देती है. यह व्यक्ति के स्वभाव, हाव भाव और करियर के संभावनाओं के बारे में सटीक विश्लेषण के काम में आता है. जन्म तिथि के अंकों का योग ही मूलांक कहलाता है और यही मूलांक व्यक्ति की सोच, रिश्तों, व्यवहार और निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है. ऐसे में इस आर्टिकल में उस मूलांक की बात करने वाले हैं, जो कि किसी भी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते.

जानें मूलांक

किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है. इनका स्वभाव साहसी और दृढ़निश्चयी होता है. ये लोग जीवन की कठिन परिस्थितियों से हार नहीं मानते और हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं. मूलांक 9 वालों की यह योद्धा जैसी प्रवृत्ति उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है.

यह भी पढ़ें- Numerology: बीवी के गुलाम होते हैं इस मूलांक के लड़के, पत्नी के बिना अधूरी है इनकी दुनिया

इस मूलांक के लोगों की खासियत

  • इन लोगों को अनुशासन में रहना बेहद पसंद होता है. ये चाहते हैं कि उनके आस-पास के लोग भी व्यवस्थित और जिम्मेदार हों. यही वजह है कि लापरवाह और गैरजिम्मेदार स्वभाव के लोग इन्हें खटकते हैं. इनके भीतर मदद करने की भावना भी प्रबल होती है. जब इन्हें लगता है कि सामने वाले को वास्तव में सहायता की जरूरत है, तो ये कभी पीछे नहीं हटते.
  • मूलांक 9 वाले लोग साफ-सुथरे रहना पसंद करते हैं. फैशन और ट्रेंड को भी अपनाते हैं, लेकिन केवल वही स्टाइल चुनते हैं, जिसमें इन्हें आराम महसूस हो. इनका फैशन सेंस काफी अच्छा माना जाता है. साथ ही इन्हें रिस्क लेना और नई चीजों को आजमाना पसंद होता है. ये लोग जीवन में प्रयोगों से घबराते नहीं, बल्कि उन्हें अपनाकर आगे बढ़ते हैं.

इस मूलांक के लोगों की कमियां

इस मूलांक का स्वामी ग्रह मंगल है, इसलिए इन पर मंगल का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देता है. इन्हें जल्दी गुस्सा आ जाता है और कभी-कभी कठोर वचन भी बोल देते हैं. हालांकि, कई हालात में चुप रहना ही बेहतर मानते हैं. संबंधों की बात करें तो इनकी मूलांक 1 और 6 वालों से अच्छी बनती है, जबकि मूलांक 8 वालों से तालमेल कम रहता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.