Parenting Tips: पढ़ाई ही नहीं जिंदगी की हकीकत से भी कराएं बच्चों को रू ब रू, सिखाएं ये जरूरी हुनर  

Parenting Tips: बच्चों को पढ़ाई के साथ लाइफ के लेशन देना भी बहुत जरूरी हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बहुत खास पेरेंटिंग टिप्स लेकर आए है, जो आपके बच्चों के लिए बहुत अच्छी रहेगी.

By Priya Gupta | April 14, 2025 2:15 PM

Parenting Tips: आज की परवरिश बस किताब और होमवर्क तक सीमित नहीं है. अब मां-बाप का सपना सिर्फ ये नहीं कि उनका बच्चा टॉप करे, बल्कि वो चाहते है कि उसका बच्चा समझदार बने और जिंदगी में फैसले खुद लेना सीखें. अब पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई में अच्छा हो, लेकिन उससे भी ज्यादा लाइफ के अलग-अलग स्किल्स भी सीखते रहें. पढ़ाई के साथ हर चीजों का ज्ञान भी बच्चों के लिए बहुत जरूरी हैं. ऐसे में आज हम आपके बच्चों के लिए लाइफ स्किल्स से जुड़ी खास टिप्स लेकर आए है जो बच्चे को केवल पढ़ाई नहीं, जीवन जीना भी सिखाती हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में अच्छे से.  

फैसला लेना सिखाएं 

बच्चों को कब, कहां क्या करना है ये सिखाना बहुत जरूरी हैं. इसके लिए आप उन्हें छोटे-छोटे काम में फैसला लेना सिखाएं, जिससे वो दिमाग से मजबूत बनें. 

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: जब बच्चा बड़ा होने लगे, तो परवरिश में ना करें ये चूक, अपनाएं ये पेरेंटिंग टिप्स 

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: बच्चों की इन गलतियों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं तो काबू में नहीं आएंगे बच्चे

ग्रुप में भाग लेना सिखाएं 

आप अपने बच्चों को तरह-तरह के प्रोजेक्ट्स में शामिल होने बोलें. इसके साथ उन्हें परिवार के सदस्य से बात करना सिखाएं. इससे आपका बच्चा समझदार और परिवार के बारे में अच्छा से समझ पाएगा. 

लक्ष्य तय करना सिखाएं 

बच्चों को बचपन से ही शिक्षा दें कि उन्हें बड़ा होकर क्या बनना है. आप उन्हें कभी दबाव ना डालें कि तुम्हें ये करना होगा आगे जाकर. आप बच्चों के साथ रहकर उनके कला के बारे में जानने की कोशिश करें ताकि वह अपने लक्ष्य को तय करना सीख जाए.  

सही से खर्च करना सिखाएं 

बच्चों को कभी-कभी बाहर भेजें ताकि वो सही से खर्च करना सीखें. उन्हें पैसों को बचाने के बारे में ठीक से समझाएं ताकि वो सही जगह से समझदारी के साथ पैसा को इस्तेमाल करें. 

प्रकृति की देखभाल सिखाएं

बच्चे को प्रकृति का ख्याल रखना सिखाएं जैसे पौधे लगाना, पौधों को पानी देना और पेड़ नहीं काटना. इसके साथ आप उन्हें पानी का महत्व भी सिखाएं, जिससे वो पानी को बर्बाद न करें.

यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा अब नहीं कहेंगे ‘पढ़ लो बेटा’, बिना डांटे पढ़ने बैठ जाएगा बच्चा, अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

यह भी पढ़ें- Parenting Tips: जब बच्चा मारता है तो डांटे नहीं, अपनाएं सही तरीका, बच्चे खुद ठीक हो जाएंगे