Paneer Curry Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी मलाईदार पनीर करी, जिसका स्वाद हर किसी को कर दे दीवाना

Paneer Curry Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी मलाईदार पनीर करी. आसान स्टेप्स में तैयार ये पनीर करी रेसिपी सर्दियों में खाने का मजा दोगुना कर देगी. इसका रिच स्वाद और क्रीमी टेक्सचर इसे हर लंच या डिनर के लिए परफेक्ट बनाता है.

By Shubhra Laxmi | November 11, 2025 11:44 AM

Paneer Curry Recipe: सर्दियों के मौसम में अगर कुछ गर्म, स्वादिष्ट और रिच खाने का मन हो तो पनीर करी एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसका मलाईदार टेक्सचर, फ्लेवरफुल मसाले और रिच ग्रेवी इसे हर मौके के लिए स्पेशल बना देते हैं. चाहे लंच हो या डिनर, यह करी रोटी, नान या चावल, हर चीज के साथ लाजवाब लगती है. सबसे खास बात ये है कि इसे बनाना बेहद आसान है और स्वाद बिलकुल रेस्टोरेंट जैसा मिलता है. तो चलिए जानें घर पर बनने वाली इस स्वाद से भरपूर पनीर करी की आसान रेसिपी.

Paneer Curry Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर करी, आसान स्टेप बाय स्टेप रेसिपी

पनीर करी बनाने के लिए किन-किन सामग्रियों की जरूरत होती है?

पनीर (कटा हुआ) – 250 ग्राम
क्रीम – 3 बड़े चम्मच
तेल – 2 छोटी चम्मच
जीरा – 1 छोटी चम्मच
प्याज (कटा हुआ) – 1 मध्यम
लहसुन (कुटा हुआ) – 3 कलियां
अदरक (कद्दूकस किया हुआ) – 1 इंच
टमाटर (कटा हुआ) – 400 ग्राम
हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
इलायची पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
जीरा पाउडर – 3/4 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला – 1 छोटी चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
काली मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
लाल शिमला मिर्च (कटी हुई) – 1 मीडियम
कसूरी मेथी (सूखी) – 1 छोटी चम्मच
हरा धनिया (कटा हुआ) – 2 छोटी चम्मच
चिली फ्लेक्स (ऑप्शनल) – 1/2 छोटी चम्मच

पनीर करी कैसे बनाएं?

सबसे पहले गर्म पानी में पनीर डालकर 10 मिनट तक रहने दें, फिर पानी निकाल दें. अब कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें जीरा डालें. जब जीरा चटकने लगे तो प्याज, लहसुन और अदरक डालकर 4-5 मिनट तक भूनें. अब टमाटर, नमक, काली मिर्च, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, इलायची, हल्दी और लाल मिर्च डालें और मसाला गाढ़ा होने तक पकाएं. अगर आप करी को क्रीमी चाहते हैं तो मसाले को पीस लें और पिसा हुआ मिश्रण दोबारा पैन में डालें. अब इसमें थोड़ा पानी मिलाकर उबाल आने दें. फिर लाल शिमला मिर्च डालें और 2 मिनट तक पकाएं. इसके बाद पनीर, क्रीम, गरम मसाला और हरा धनिया डालें और एक मिनट तक पकाएं. लास्ट में कसूरी मेथी और चिली फ्लेक्स डाल दें. तैयार करी को गरमागरम रोटी, नान या चावल के साथ परोसें और एन्जॉय करें.

ये भी पढ़ें: Cauliflower Cutlet Recipe: फूलगोभी से बनाएं ये कुरकुरे और टेस्टी कटलेट, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने का मन करे

ये भी पढ़ें: Garlic Potato Pops Recipe: शाम की चाय के साथ बनाएं ये कुरकुरे और लाजवाब स्नैक्स, लहसुन का फ्लेवर कर देगा दीवाना

ये भी पढ़ें: Kaju Matar Masala Recipe: काजू और मटर का ऐसा शाही कॉम्बो जो बना देगा खाने का स्वाद दोगुना, घर पर ट्राय करें ये रेस्टुरेंट स्टाइल रेसिपी