पाकिस्तान के इस शख्स ने किया 60वें बच्चे के जन्म का दावा, कहा- ‘बेगम और बच्चे चाहती हैं’

Ajab Gajab: पाकिस्तान के सरदार हाजी जान मोहम्मद ने अपने 60वें बच्चे को जन्म देने का दावा किया है. क्वेटा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है. इस शख्स ने दावा किया है कि उसके 60वें बच्चे ने जन्म ले लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 6:11 PM

Ajab Gajab: क्वेटा के सरदार हाजी जान मोहम्मद ने रविवार को अपने 60वें बच्चे को जन्म देने का दावा किया है. क्वेटा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है. इस शख्स ने दावा किया है कि उसके 60वें बच्चे ने जन्म ले लिया है. साथ ही यह भी कहा है कि उसकी ‘बेगम और बच्चे चाहती हैं’. बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में, इस शख्स ने कहा है कि उनके पांच बच्चे अल्लाह के प्रिय हो गए हैं, यानी उनकी मृत्यु हो चुकी है जबकि शेष 55 अभी भी जीवित हैं और अच्छे हैं.

और बच्चे पैदा करना चाहते हैं 

उन्होंने कहा कि वह इतने सारे बच्चे पैदा करना बंद नहीं करेंगे और अगर अल्लाह ने चाहा तो उनके और भी बच्चे होंगे. इसे पूरा करने के लिए, वह चौथी बार शादी करने का इरादा रखता है. 50 साल के सरदार जान मोहम्मद खान खिलजी क्वेटा के ईस्टर्न बाइपास के पास रहते हैं. वह डॉक्टर हैं और उसी मोहल्ले में उसका क्लीनिक भी है.

हाजी जान का 60वां बच्चा लड़का

हाजी जान ने खुलासा किया कि 60वां बच्चा लड़का है. खुशाल खान वह नाम है जो उन्होंने अपने बेटे को दिया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इतने सारे बच्चों के नाम याद हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘क्यों नहीं?’

Also Read: पीजी मेडिकल उम्मीदवार ने सीट किया रिजेक्ट तो नहीं दे पायेंगे अगली नीट परीक्षा, जानें पूरा मामला
पाकिस्तान 2050 तक वैश्विक जनसंख्या वृद्धि का 50 प्रतिशत योगदान देगा

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पाकिस्तान दुनिया के आठ देशों में से एक है जो 2050 तक वैश्विक जनसंख्या वृद्धि का 50 प्रतिशत योगदान देगा. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, 1960 के दशक से दुनिया भर में जनसंख्या वृद्धि की दर घट रही है और 2020 में यह एक प्रतिशत से भी कम थी, जबकि पाकिस्तान में यह 1.9 प्रतिशत थी.

Next Article

Exit mobile version