Numerology: धन, शोहरत, ऐशो-आराम के मालिक होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार जन्मदिन व्यक्ति के जीवन और व्यक्तित्व के रहस्य खोलता है. मूलांक सोच, व्यवहार और निर्णय क्षमता को प्रभावित करता है. खासकर मूलांक 7 वाले लोग बेहद सौभाग्यशाली माने जाते हैं, जिन्हें धन, सफलता और ऐशो-आराम जीवनभर सहज ही प्राप्त होते हैं.
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति का जन्मदिन उसके जीवन और व्यक्तित्व के बारे में कई महत्वपूर्ण संकेत देता है. यह केवल संख्याओं का खेल नहीं, बल्कि आत्मा, स्वभाव और जीवन यात्रा को समझने का गहन विज्ञान है. मूलांक किसी व्यक्ति की सोच, निर्णय क्षमता, व्यवहार और संबंधों को आकार देता है. अंक ज्योतिष न केवल व्यक्ति को उसके जीवन उद्देश्य से परिचित कराता है, बल्कि आत्मचिंतन और आत्मविकास की दिशा भी दिखाता है. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में उस मूलांक की बात करने वाले होते हैं, जो कि बहुत खुशकिस्मत होते है.
जानें मूलांक
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का मूलांक 7 होता है, वे जन्म से ही सौभाग्यशाली होते हैं. इन्हें किस्मत का पूरा साथ मिलता है और ये जीवन में लगातार उन्नति और सफलता हासिल करते हैं. किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 7 के अंतर्गत आते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बीवी के गुलाम होते हैं इस मूलांक के लड़के, पत्नी के बिना अधूरी है इनकी दुनिया
- मूलांक 7 वाले लोग जो चाहते हैं, उसे पाने में सक्षम होते हैं और इसके लिए मेहनत भी करते हैं. इनकी इच्छाएं जल्दी पूरी होती हैं और जीवन में सफलता, दौलत और प्रतिष्ठा हमेशा इनके साथ रहती है.
- मूलांक 7 वाले लोगों की जिंदगी में धन और ऐशो-आराम की कोई कमी नहीं होती. ऐसे लोग अक्सर अपार सम्पत्ति और सुख-सुविधाओं के मालिक बनते हैं.
- मूलांक 7 के स्वामी ग्रह केतु होते हैं, जो इनके स्वभाव और निर्णय लेने की क्षमता पर गहरा प्रभाव डालते हैं. इसके कारण ये लोग दूरदर्शी और सोच-समझकर फैसले लेने वाले होते हैं. जीवन की मुश्किल परिस्थितियों में भी इनकी बुद्धिमानी और रणनीति काम आती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से अमीर होते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, बातचीत में होते हैं माहिर
- केतु के प्रभाव से मूलांक 7 वाले लोग रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं. इनके मन की बातें और भावनाओं को समझ पाना आसान नहीं होता. ये अपनी फीलिंग्स किसी के साथ साझा नहीं करते और अक्सर अपने विचारों में गहरे रहते हैं. इस रहस्यमयी और बुद्धिमान स्वभाव के कारण ही मूलांक 7 वाले लोग जीवन में हमेशा सफलता और तरक्की पाते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: झूठ बोलने में माहिर होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
