Numerology: पढ़ाई-लिखाई में बहुत फिसड्डी होते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, लेकिन भविष्य में कमाते हैं नाम

Numerology: इस मूलांक में जन्मे लोग पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा होशियार नहीं होते हैं. उनका मन भी ज्यादा नहीं लगता है. लेकिन भविष्य में वे बहुत नाम कमाते हैं, क्योंकि ये लोग बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हैं, जिसकी वजह से ये लोग हर काम में सफल होते हैं.

By Shashank Baranwal | April 1, 2025 2:47 PM

Numerology: हमारे आसपास कई तरह के उदाहरण मिल जाते हैं, जो कि बचपन में पढ़ाई-लिखाई में बेहद कमजोर रहते हैं. लेकिन बड़े होकर वे जिंदगी में बहुत नाम कमाते हैं. ऐसा अक्सर इसलिए होता है क्योंकि वह दिमागी तौर से बहुत होशियार होते हैं. ऐसे लोगों को उनके जन्म की तारीख से पहचाना जा सकता है. दरअसल, अंक ज्योतिष शास्त्र के जरिए जन्म की तारीख से व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार, चरित्र और तकदीर को आसानी से पहचान सकते हैं. आइए इस तरह के गुणों वाले स्वभाव के लोगों के मूलांक के बारे में जानते हैं.

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, किसी भी महीने के 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्म हुआ रहता है, तो उनका मूलांक 1 निकलता है. इस मूलांक के लोगों का ग्रह स्वामी सूर्य होता है, जो कि उन पर बहुत प्रभाव डालती है. सूर्य के कारण ही ये लोग अपनी जिंदगी में सूर्य की तरह चमकते हैं. ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्मे लोगों के स्वभाव के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: पुरानी मान्यताओं को नहीं मानते इस मूलांक में जन्मे लोग, समाज को सुधारने का कारते हैं काम

यह भी पढ़ें- Numerology: मेहनती और लगनशील होते हैं इन तीन मूलांक में जन्मे लोग, पार्टनर से मिलता है बहुत प्यार

होते हैं बहुत होशियार

अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों का मूलांक 1 होता है, उनका पढ़ने लिखने में ज्यादा मन नहीं लगता है. ये लोग पढ़ाई-लिखाई से बहुत दूर भागते हैं. हालांकि, वे बहुत ही ज्यादा होशियार होते हैं. उनका दिमाग हर तरह के कामों में बहुत ज्यादा चलता है.

होते हैं स्वाभिमानी

इस मूलांक में जन्मे लोगों का ग्रह स्वामी सूर्य होता है. यही वजह है कि ये लोग अपने जीवन में बहुत ज्यादा मान-सम्मान हासिल करते हैं. अपनी काम की वजह से ये लोग समाज में बहुत मान-सम्मान हासिल करते हैं. इसके अलावा, ये लोग स्वाभिमानी होने के साथ बहुत ही ज्यादा आकर्षक होते हैं.

होते हैं दूरदर्शी

इस मूलांक में जन्मा व्यक्ति बहुत ही ज्यादा दूरदर्शी किस्म का होता है. निर्णय लेने से पहले ये लोग बहुत ही ज्यादा सोच-विचार करते हैं. यही वजह है कि ये लोग किसी भी फैसले के बाद सोचते नहीं हैं, क्योंकि इनके ज्यादातर निर्णय एकदम सटीक होते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: बहुत नखरीली होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, कूट-कूट कर भरा होता है आत्मविश्वास

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.