Numerology: सरकारी ऑफिसर बनती हैं इन 3 मूलांक की लड़कियां, पति के लिए साबित होती हैं सौभाग्यशाली

Numerology: हर अंक में एक खास ऊर्जा और प्रभाव छिपा होता है, जो व्यक्ति के व्यवहार, सोचने के तरीके और भाग्य को प्रभावित करता है. जन्म की तारीख के आधार पर व्यक्ति का मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1 से 9 तक की कोई भी संख्या हो सकती है. हर मूलांक का एक ग्रह स्वामी होता है.

By Shashank Baranwal | April 12, 2025 2:49 PM

Numerology: हिंदू धर्म में किसी व्यक्ति के स्वभाव, सोच और भविष्य की जानकारी केवल कुंडली के आधार पर ही नहीं मिलती, बल्कि ज्योतिष शास्त्र के कई अन्य तरीके भी होते हैं. इन्हीं में से एक है अंक शास्त्र, जिसे अंग्रेज़ी में Numerology कहा जाता है. इस शास्त्र के अनुसार, हर अंक में एक खास ऊर्जा और प्रभाव छिपा होता है, जो व्यक्ति के व्यवहार, सोचने के तरीके और भाग्य को प्रभावित करता है. जन्म की तारीख के आधार पर व्यक्ति का मूलांक निकाला जाता है, जो कि 1 से 9 तक की कोई भी संख्या हो सकती है. हर मूलांक का एक ग्रह स्वामी होता है, और उसी के अनुसार जीवन के कई पहलुओं को समझा जा सकता है. अंक शास्त्र एक आसान लेकिन असरदार तरीका है, जो जीवन की दिशा और निर्णयों को बेहतर बनाने में मदद करता है. इस आर्टिकल में आज हम उन लड़कियों की बात करने वाले हैं, जिनके सरकारी ऑफिसर बनने के प्रबल दावेदार होते हैं.

ये है मूलांक

जिन लोगों का जन्म 2, 4 और 7 मूलांक में हुआ रहता है, तो वे लड़कियां बहुत ही मेहनती और तेज बुद्धि वाली होती हैं. ये लड़कियां सरकारी नौकरी के लिए प्रबल दावेदार होती हैं.

यह भी पढ़ें- वादे कर बैठते हैं, निभा नहीं पाते, प्यार में सबसे ज्यादा डरपोक हैं इस मूलांक के लोग

यह भी पढ़ें- Numerology: पढ़ाई-लिखाई में बहुत फिसड्डी होते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, लेकिन भविष्य में कमाते हैं नाम

इन 3 मूलांक में जन्मी लड़कियों की खासियत

  • इन मूलांक में जन्मी लड़कियां अपने मां-बाप के सपने को पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं. वे बड़े होकर हर वो चीज पाने की ख्वाहिश रखती हैं, जो कि उनके मां-बाप की चाहत होती है.
  • इन तीनों मूलांक में जन्मी लड़कियां अपने मां-बाप के साथ पति के साथ भी रिश्ते को बहुत मधुर बनाकर रखती हैं. इन लड़कियों से शादी करने वाले पति बहुत खुशकिस्मत होते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: पुरानी मान्यताओं को नहीं मानते इस मूलांक में जन्मे लोग, समाज को सुधारने का कारते हैं काम

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.