Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग

Astrology : कई लोगों के मन में उनकी शादी से जुड़े कई सपने होते हैं.इसमें एक सवाल भी होता है कि उनकी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज ? अंक ज्‍योतिष के माध्यम से भी आप अपनी शादी के बारे में कई बातें जान सकते हैं. अपनी डेट ऑफ बर्थ की मदद से जानें कैसा होगा आपका हमसफ़र.

By Meenakshi Rai | November 21, 2023 2:31 PM

Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मनुष्य अपनी शादी को लेकर काफी परेशान रहते हैं. वह इसी संशय में हमेशा रहते हैं कि उनकी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज होगी. बता दें कि आप अंक ज्‍योतिष के माध्यम से भी अपनी शादी के बारे में कई बातें जान सकते हैं. जैसे आपकी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज या किस मूलांक (जन्म तारीख, जन्म तिथि, डेट आफ बर्थ) वाले व्‍यक्ति के साथ शादी करना कैसा रहेगा. मूलांक व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख को जोड़कर निकाला जाता है. ये हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण, दोष आदि के बारे में भी बताता है. वर्तमान समय में जातक अंक शास्त्र या अंक ज्योतिष के माध्यम से विवाह के बारे में जानते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं सभी मूलांक के बारे में विस्तार से…

Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग 11
मूलांक-1
Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग 12

किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्‍मे लोग स्‍वभाव से बहुत प्रैक्टिकल होते हैं, लेकिन प्‍यार-शादी के मामले में शर्मीले होते हैं. बचपन के प्‍यार को प्रपोज करने में ही ये कई साल लगा देते हैं. लेकिन आखिर में शादी उसी से करते हैं, इस अंक के मूलांक के जातकों की शादी 2, 4 और 6 मूलांक वाले पार्टनर अच्‍छे रहते हैं, इस अंक के जातकों को उपरोक्त दिए गए मूलांक वाले से ही शादी करनी चाहिए.

मूलांक 2
Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग 13

किसी भी महीने की 2, 11 या 20 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 2 होता है. ये लोग मूडी (अपनी मन को सुनने वाले ) होते हैं, लेकिन प्‍यार बहुत सोच-समझकर करते हैं. आमतौर पर यह लव मैरिज ही करते हैं, इसके लिए 1, 3 या 6 मूलांक वाला पार्टनर अच्‍छा रहता है, इसीलिए आपको इसी मूलांक वाले से शादी करनी चाहिए.

मूलांक 3
Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग 14

किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 3 होता है. ये रोमांटिक नहीं होते और अपने पार्टनर को डोमिनेट करते हैं, इनके लिए 2, 6 या 9 मूलांक वाले पार्टनर अच्‍छे रहेंगे. अगर आपकी शादी इनके साथ होती है तो आपके जीवन से सभी समस्या अचानक समाप्त हो जाएगी और हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलना शुरू हो जाएगी.

मूलांक 4
Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग 15

किसी भी माह की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 4 होता है. अक्‍सर ये लोग एक से ज्‍यादा रिलेशनशिप में होते हैं. लव मैरिज करने के बाद भी इनके दूसरों से रिश्‍ते शादी टूटने की नौबत ला देते हैं, इनके लिए 1, 2, 7 या 8 अंक वाले लोग बेहतर जीवनसाथी साबित हो सकते हैं. आपको इन्हीं मूलांक वाले जातक के साथ शादी करनी चाहिए.

मूलांक 5
Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग 16

किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 5 होता है. इन लोगों के लिए परिवार की मर्जी बहुत मायने रखती है, यदि लव मैरिज भी करें तो भी परिवार को इसके लिए राजी कर लेते हैं. 5 और 8 मूलांक वाले इनके लिए बेहतर पार्टनर साबित होंगे, इसके साथ ही ये मूलांक वाले अपने लव लाइफ में सबसे बेहतरीन रिश्ता बनाने में सफलता प्राप्त करता हैं.

मूलांक 6
Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग 17

किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 6 होता है. ये लोग बहुत आकर्षक होते हैं. लोग जल्‍दी ही इनसे इंप्रेस हो जाते हैं और प्रपोज कर बैठते हैं. हालांकि ये लोग बहुत जल्‍दी अपने पार्टनर से इमोशनली अटैच नहीं होते हैं, इनकी सभी लोगों से पट जाती है, ये किसी भी मूलांक वाले से शादी कर सकते हैं.

मूलांक 7
Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग 18

यदि आपका जन्म 1,23,29, तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 7 होगा. मूलांक 7 वाले लोग दार्शनिक किस्म के लोग होते हैं. ये काफी दृढ़ निश्चयी होते हैं. जिस काम को ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. मूलांक 7 वालों को मूलांक 1 या मूलांक 8 वालों से शादी करनी चाहिए. क्योंकि 1 और 8 दोनों ही गंभीर और भावनाओं को समझते हैं.

मूलांक 8
Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग 19

जो व्यक्ति महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 वाले व्यक्ति बहुत ही रहस्यमयी होते हैं. लोग चापलूसी न किसी की करना पसंद करते हैं और न ही चापलूसी करवाना पसंद करते हैं. आपके लिए 2, 3, 5, 6 मूलांक वाले को ही अपनी जीवनसाथी चुनना चाहिए.

मूलांक 9
Astrology : अपनी डेट ऑफ बर्थ से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज, प्यार के मामले में शर्मीले होते हैं ये लोग 20

अगर आपका जन्म 9, 18 या 27 तरीख को हुई है तो आपका मूलांक 9 होगा. लव लाइफ भी नॉर्मल रहेगी. हालांकि पार्टनर के साथ थोड़ा टेंशन भी हो सकता है. इसका असर आपके रिश्तों पर भी देखने को मिलेगा. जैसे-जैसे साल आगे बढ़ेगा, स्थिति में सुधार होगी. आपको 1, 3, 5, 6 वालें मूलांक के साथ शादी करनी चाहिए.

Also Read: Numerology : डेट ऑफ बर्थ बताएगा कौन सा रंग है आपके लिए लकी, जानिए कैसा रहेगा आपका फ्यूचर

Next Article

Exit mobile version