Numerology: इस तारिख पर जन्में बच्चों की किस्मत होती है तेज, भाग्यशाली होते है ये लोग

Numerology: आज यहां हम ऐसे मूलांक के बारे में बात करेंगे, जिसमें जन्मे बच्चे काफी तेज दिमाग और जीवन में हमेशा कुछ न कुछ बड़ा काम करते हैं. इन पर बुद्धि के देवता बुध की विशेष कृपा बनी रहती है. यहां हम मूलांक 7 वालों के बारे में बात कर रहें हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 18, 2022 11:38 AM

Numerology: हिंदू शास्त्रों के अनुसार किसी भी महीने में जन्में बच्चों की तारीख का खास महत्व होता है. अंकज्योतिष (Ankjyotish) यानी न्यूमरोलॉजी के अनुसार ही उनके स्वभाव और जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष अनुसार व्यक्ति जिस तारीख में पैदा होता है उस तारीख का योग उसका मूलांक कहलाता है. आज यहां हम ऐसे मूलांक के बारे में बात करेंगे, जिसमें जन्मे बच्चे काफी तेज दिमाग और जीवन में हमेशा कुछ न कुछ बड़ा काम करते हैं. इन पर बुद्धि के देवता बुध की विशेष कृपा बनी रहती है. यहां हम मूलांक 7 वालों के बारे में बात कर रहें हैं.

किनकी किस्मत होती है तेज

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिन लोगों के जन्म की तारीख 7, 16 या 25 होती है, वो किस्मत के धनी माने जाते हैं. इस अंक का स्वामी ग्रह केतु होता है. इस मूलांक के लोगों का स्वभाव काफी प्रभावशाली होता है. ये अपनी जिंदगी में नए बदलाव पसंद होता है और इन्हें निडर और स्वतंत्र सोच वाले माने जाते है. ये अपनी बातों को साफ-साफ कहने और करने में यकीन करते हैं. इनके अंदर आत्मविश्वास की कमी नहीं होती और कड़ी मेहनत से ये अपने जीवन में कुछ भी हासिल कर पाते हैं. इन्हें किस्मत का भी खूब साथ मिलता है.

Also Read: Sarva Pitru Amavasya 2022 Date: सर्विपितृ अमावस्या कब है? महत्व जानें अलग होती है इनकी पहचान

इस मूलांक के लोग समाज में प्रतिष्ठित होते हैं. ये हर जगह अपनी अलग पहचान बना लेते हैं. ये अपने सरल स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन ये छोटी-छोटी बातों पर नाराज और चिड़चिड़ा हो जाते हैं. कभी-कभी तो ये छोटी बातों को राइ का पहाड़ बना देते हैं. इनके अंदर धैर्य की थोड़ी कमी होती है. ये जीवन में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में सफल होते है.

Numerology: इस तारिख पर जन्में बच्चों की किस्मत होती है तेज, भाग्यशाली होते है ये लोग 2
Also Read: Matri Navami Shradh 2022: मातृ नवमी श्राद्ध कल, मुहूर्त, विधि और इस दिन का महत्व जानें कैसी होती है इनकी आर्थिक स्थिति

इनकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो ये अपनी मौलिकता के आधार पर अच्छा धन अर्जित कर लेते हैं. इन्हें पैसा जोड़ने का काफी शौक होता है. ये दान पुण्य में भी काफी पैसा खर्च करने में माहिर होते है. इसके अलावा निवेश करने में काफी जोड़ होते हैं, जिस कारण इन्हें लाइफ में धन की कभी कमी नहीं होती है.

मूलांक 7 वालों का स्वभाव

मूलांक 7 वाले हंसमुख स्वभाव के होत हैं. इनके अंदर सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का होता है. ये अपनी प्यारी बातों से किसी भी दिन जितने में माहिर होते हैं. इनके एक और खूबी होती है कि ये हर निर्णय सोंच समक्ष कर लेते हैं. जबकि इनके मित्रों की बात करें तो बहुत कम लोग ही इनके मित्र बन पाते हैं. इन्हें किसी का सहारा लेकर कार्य करना पसंद नहीं होता, ये हर चीज अपनी पसंद से करते हैं.

गुस्सा पर नहीं रख पाते नियंत्रण

कहा जाता है कि इस मूलांक के लोग बचपन से ही जिद्दी होते है. इसलिए इनका गुस्सा कभी-कभी विकराल रूप ले लेता है. इस दौरान ये अपने क्रोध पर नियंत्रण नहीं रख पाते है जिसका खामियाजा इन्हें बाद में भुगतना पड़ता है, लेकिन बाद में पछतावा भी होता है जिससे ये तुंरत अपनी गलती स्वीकर भी कर लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version