Numerology: लड़कियों की किस्मत बदल देते हैं इस मूलांक में जन्मे लड़के, साबित होते हैं अच्छे लाइफ पार्टनर

Numerology: व्यक्ति की जन्म की तारीख से सबसे पहले मूलांक निकाला जाता है, जो कि सिर्फ 1 से 9 की बीच की संख्या में ही निकलता है. ऐसे में ये लड़के अच्छे लाइफ पार्टनर बनते हैं.

By Shashank Baranwal | February 9, 2025 3:05 PM

Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में संख्याओं की विशेष महत्ता होती है, क्योंकि हर संख्या की अपनी एक अलग विशेषता होती है. इसके जरिए किसी भी व्यक्ति के चरित्र, स्वभाव और तकदीर का अनुमान लगाया जा सकता है. व्यक्तियों के हावभाव को समझने के लिए अंक शास्त्र एक सटीक माध्यम है. ऐसे में व्यक्ति की जन्म की तारीख से सबसे पहले मूलांक निकाला जाता है, जो कि सिर्फ 1 से 9 की बीच की संख्या में ही निकलता है. इन सभी मूलांकों का किसी न किसी ग्रह से जरूर संबंध होता है. ऐसे में आज उन लड़कों की बात करने वाले हैं, को एक अच्छे पार्टनर साबित होते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: दिमाग से बहुत चतुर होते हैं इस मूलांक के लोग, चुटकियों में हल कर लेते हैं बड़ी मुश्किलें

यह भी पढ़ें- Numerology: राजसी ठाठ बाट से जीते हैं ये लोग, खुद-ब-खुद खिंची चली आती है शोहरत

जानें किसी मूलांक के हैं ये लोग

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म हुआ है, तो उनका मूलांक 4 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी राहु होता है. आइए मूलांक 4 वाले लड़कों की खासियत के बारे में जानते हैं.

मूलांक 4 वाले लोगों की खासियत

लड़कियों की बदल जाती है किस्मत

इस मूलांक के लड़कों से शादी करने वाले लड़कियों की किस्मत बदल जाती है, क्योंकि भविष्य में ये इस तारीख में जन्मे लड़के अच्छे पति साबित होते हैं. ये अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं. माना जाता है कि ये अपनी पत्नी को पलकों पर बिठा के रखते हैं.

होते हैं बहुत केयरिंग

इस मूलांक में जन्मे लड़के बहुत केयरिंग होते हैं. अपनी पत्नी का बहुत ख्याल रखते हैं. उसे किसी भी तरह की कमियों से जूझने नहीं देते हैं.

गरीबों की मदद करने की भावना

मूलांक 4 वाले लड़के बहुत मददगार होते हैं. असहाय, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करना इनके स्वभाव में होता है. मदद की भावना में इनमें कूट-कूट कर भरा होता है.

आसानी से पढ़ लेते हैं मन

जिन लोगों का जन्म मूलांक 4 में होता है, वे दूसरों के मन को आसानी से पढ़ लेते हैं. इन लोगों से कोई भी बात ज्यादा देर छिप नहीं पाती है. यही वजह है कि ये लोग दूसरों के दुख में बहुत परेशान होते हैं.

रिश्ता होता है अहम

ये लोग रिश्तों को काफी अहमियत देते हैं, यही वजह है कि ये लोग घर, परिवार और रिश्तेदार को साथ लेकर चलते हैं. इनके दिमाग में हमेशा परिवार को खुश रखने का ख्याल ही चलता रहता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: मेहनती होने के बाद भी देर से मिलती है इन लोगों को सफलता, जानें जन्म की तारीख

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.