New Year Surprise Ideas For Kids: बच्चों के लिए न्यू ईयर 2026 को बनाएं यादगार, इन सरप्राइज आइडियाज से लाएं चेहरे पर मुस्कान

New Year Surprise Ideas For Kids: नए साल को बच्चों के लिए यादगार बनाने के लिए आप उनके लिए स्पेशल सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ सरप्राइज आइडियाज, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | December 26, 2025 9:41 AM

New Year Surprise Ideas For Kids: नए साल को लेकर बड़ों के साथ-साथ बच्चों भी में उत्साह देखने को मिलता है. बच्चे भी नए साल की तैयारियों में बड़ी खुशी के साथ भाग लेते हैं. बच्चे घर की सजावट करने में मदद करते हैं. इसके अलावा बच्चे हाथों से न्यू ईयर कार्ड भी बनाते हैं जिसे वे घरवालों और अपने दोस्तों को देते हैं. नए साल को बच्चों के लिए खास बनाने के लिए आप उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ सरप्राइज आइडियाज. 

न्यू ईयर सरप्राइज गिफ्ट बॉक्स तैयार करें

न्यू ईयर सरप्राइज गिफ्ट बॉक्स बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का सबसे अच्छा तरीका है. गिफ्ट बच्चों को बहुत पसंद आते हैं और नए साल पर गिफ्ट पाकर बच्चे जरूर सरप्राइज हो जाएंगे. नए साल की सुबह बच्चों के लिए एक रंग-बिरंगा गिफ्ट बॉक्स तैयार करें और इसमें उनकी पसंदीदा चीजों को रखें. आप इसमें चॉकलेट, खिलौना, स्टोरी बुक, कार्टून स्टिकर, कलर पेंसिल या क्रेयॉन को रख सकते हैं. 

मॉर्निंग में करें सरप्राइज 

नए साल की सुबह बच्चों के लिए यादगार बनाने के लिए आप उनके कमरे के दरवाजे को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाएं. इसके अलावा आप दरवाजे के बाहर गिफ्ट बॉक्स भी रखें. सुबह जैसे ही बच्चे कमरे से बाहर आएंगे तो सजावट और गिफ्ट बॉक्स देखकर जरूर सरप्राइज हो जाएंगे. 

बच्चों के साथ गेम्स खेलें

नए साल के जश्न को बच्चों के लिए और भी मजेदार बनाने के लिए आप साथ मिलकर गेम्स खेल सकते हैं. आप अपने रिश्तेदारों और बच्चों के दोस्तों को भी इनवाइट करें. दोस्तों और बाकी लोगों को देखकर आपके बच्चे जरूर खुश हो जाएंगे. 

सरप्राइज ट्रिप प्लान करें

न्यू ईयर की शुरुआत को खास और यादगार बनाने के लिए आप सरप्राइज ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आप उन्हें पहले से कुछ न बताएं. बच्चों को पार्क, म्यूजियम या बोट राइड के लिए ले जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: New Year Kitchen Gift Ideas: नए साल में अपनों को तोहफे में दें लंबे समय तक काम आने वाली चीजें, जानें किचन गिफ्ट आइडियाज

ये भी पढ़ें: New Year Gift Ideas For Family: अपनों के चेहरे पर लाएं मुस्कान, नए साल पर घरवालों को दें ये खास गिफ्ट