New Year Mehndi Design 2026: हैप्पी न्यू ईयर के लिए ट्रेंडी और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

New Year Mehndi Design 2026 : अगर आप हैप्पी न्यू ईयर के लिए सबसे ट्रेंडी, स्टाइलिश और आसान मेहंदी डिजाइन तलाश रहे हैं तो यहां देखें. इसमें आपको मिलेंगे 2026 के लेटेस्ट अरबी और सिंपल मेहंदी पैटर्न्स जो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

By Shinki Singh | December 29, 2025 5:48 PM

New Year Mehndi Design 2026: नया साल के स्वागत की तैयारियां जोरों से चल रही है.नए कपड़ों और मेकअप के साथ अगर हाथों पर मेहंदी ना सजे तो फिर हर फेस्टिवल अधूरा लगता है.

New-year-mehndi-design-2026-

ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं ट्रेंडी, आसान और मॉडर्न मेहंदी डिजाइन आइडियाज जो हर उम्र और स्टाइल के लिए परफेक्ट हैं.

New-year-mehndi-design-2026

हैप्पी न्यू ईयर (Lettering) डिजाइन : आजकल हाथों पर ‘Happy New Year 2026’ लिखना बहुत पॉपुलर है. लोग कलाई पर या हथेली के बीच में खूबसूरती से साल का नाम लिखवाते हैं और उसके चारों ओर बारीक फूलों का डिजाइन बनवाते हैं.

Happy new-year-mehndi-design-2026-1

अरेबिक और बेल डिजाइन (Arabic Mehndi) :अगर आपको भारी डिजाइन पसंद नहीं है तो अरेबिक मेहंदी बेस्ट है. इसमें फूलों और पत्तों की एक बेल उंगलियों से शुरू होकर कलाई तक जाती है. यह डिजाइन दिखने में बहुत स्टाइलिश और ‘क्लासी’ लगता है.

Arabic-mehndi-1

मिनिमलिस्टिक मंडाला आर्ट (Mandala Art): इसमें हथेली के बीचों-बीच एक खूबसूरत सा गोल चक्र बनाया जाता है और उंगलियों के पोरों को बारीक डिजाइन से भर दिया जाता है. यह उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जो कम समय में सुंदर मेहंदी चाहती हैं.

Mandala-art-mehndi

क्लॉक और सेलिब्रेशन थीम (Watch/Celebration Theme): नए साल में कई लोग अपने हाथों पर घड़ी का डिजाइन बनवाते हैं जिसमें रात के 12 बजते हुए दिखाया जाता है. साथ ही आतिशबाजी और सितारों वाले छोटे पैटर्न भी बहुत पसंद किए जा रहे हैं.

Watch/celebration theme mehndi design

ज्वेलरी मेहंदी (Jewelry Style):यह डिजाइन ऐसा लगता है जैसे आपने हाथों में कोई गहना पहना हो. इसमें कलाई पर चूड़ी जैसा डिजाइन और उंगलियों तक जाती हुई बारीक जंजीरें बनाई जाती हैं.

Jewelry style

Also Read : New Year Special Mehndi Design 2026: पार्टी लुक के लिए 5 मिनट में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और ग्लॉसी मेहंदी डिजाइन

Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट

Also Read :  Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन