Navratri Unique Mehndi Design: नवरात्रि में दिखना है सबसे अलग और हटकर, तो इन मेहंदी के डिजाइन से सजाएं अपने खूबसूरत हाथ
Navratri Unique Mehndi Design: अगर आप मेहंदी लगान के लिए ये सोच रहे है कि ज्यादा समय नहीं है पर खूबसूरत मेहंदी लगाना है तो इन सभी डिजाइन को हाथों में लगा सकते हैं. घर में जितने लोग उतने अलग-अलग डिजाइन लगाने की फरमाइश होती है.
Navratri Unique Mehndi Design: नवरात्रि में व्रत किए हुए लोगों के अलावा भी लोग घर में मेहंदी लगाते हैं. नवरात्रि के व्रत में महिलाएं खुद को पूरे तरीके से सजाते हैं. ऐसे में मेहंदी लगाना तो बनता है. अगर आप मेहंदी लगान के लिए ये सोच रहे है कि ज्यादा समय नहीं है पर खूबसूरत मेहंदी लगाना है तो इन सभी डिजाइन को हाथों में लगा सकते हैं. घर में जितने लोग उतने अलग-अलग डिजाइन लगाने की फरमाइश होती है. इस आर्टिकल में आपको आज बताएंगे कि नवरात्रि में किस तरह से डिजाइन लगा सकते हैं.
भरे हाथ की मेहंदी
नई शादी शुदा महिलाएं इस नवरात्रि इस भरे हाथ की मेहंदी को अपने हाथों में लगा सकते हैं. ये डिजाइन पूरे हाथ को भर देता है और हाथ काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं.
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
कई महिलाओं को हाथ के पीछे मेहंदी लगाना ज्यादा पसंद नहीं होता है. इसलिए आप इस बैक हैंड मेहंदी डिजाइन को अपने हाथ में लगा सकते हैं, जो हल्की भी और खूबसूरत भी लगती है.
सिम्पल मेहंदी डिजाइन
ऑफिस जाने वाली महिलाएं या फिर कॉलेज जाने वाली लड़कियों को ज्यादा मेहंदी लगानी पसंद नहीं होती है. इस वजह से वे ये सिम्पल 5 मिनट में लगने वाली मेहंदी को इस्तेमाल कर सकते हैं.
हल्के मेहंदी डिजाइन
कई लोग डांडिया खेलने के लिए जाते है, तो उन्हें कुहनी तक की मेहंदी डिजाइन चाहिए होती है. इनके लिए वे लोग इस डिजाइन को लगा सकते हैं, ये काफी खूबसूरत और अलग लगेगा.
सिम्पल फ्रन्ट मेहंदी डिजाइन
फ्रंट हाथ में भी कई बार सिम्पल मेहंदी लगाने का मन करता है. ऐसे में ये मेहंदी की डिजाइन बहुत ही अलग और खूबसूरत लगेगा. ये लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi Design 2025: हाथों में रचाएं पियां के नाम की मेहंदी देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें: Latest Full hand Mehndi Design: दुल्हन के लिए देखें भरी-भरी मेहंदी के 5 शानदार डिजाइन
