Navratri Special Bangles Designs: रेड से लेकर कुंदन तक, देखें सबसे खूबसूरत नवरात्रि स्पेशल बैंगल्स डिजाइन कलेक्शन
Navratri Special Bangles Designs: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं नवरात्रि स्पेशल बैंगल्स डिजाइन्स, जो आपको हर दिन को एक नया और फेस्टिव लुक देगी. आइए देखते हैं लेटेस्ट चूड़ियों के डिजाइन, जो इस नवरात्रि आपके स्टाइल को बनाएंगी सबसे अलग.
Navratri Special Bangles Designs: नवरात्रि की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और तैयारियों का उत्साह हर जगह साफ झलकने लगा है. इस त्योहार में माता की पूजा होने के साथ, महिलाएं भी गरबा और डांडिया नाइट्स में अपने खूबसूरत कपड़ों के साथ हाथों में झिलमिलाती चूड़ियां पहनती हैं. चूड़ियां न केवल आपके पहनावे को पूरा करती हैं बल्कि पूरे फेस्टिव मूड में एक अलग ही चमक जोड़ देती हैं. ऐसे में इस नवरात्रि पर हम आपके लिए लाए हैं कुछ स्पेशल बैंगल्स डिजाइन्स, जो आपके लुक को बनाएंगे परफेक्ट और फेस्टिवल के हर दिन आप दिखेंगी सबसे अलग. आइए देखें लेटेस्ट चूड़ियों के डिजाइन.
रेड बैंगल्स डिजाइन्स (Red Bangles Designs)
लाल रंग हमेशा से शुभ माना गया है, इसलिए नवरात्रि में रेड बैंगल्स पहनना आपके लुक को और खास बना देता है. ये बैंगल्स साड़ी, लहंगे या सूट जैसे कपड़ों के साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं. गरबा और डांडिया की रात को इन्हें गोल्डन या मेटल बैंगल्स के साथ कॉम्बिनेशन में पहनने पर ये और भी आकर्षक दिखती हैं.
कलरफुल बैंगल्स डिजाइन्स (Colourful Bangles Designs)
नवरात्रि नौ दिनों का त्योहार है और ऐसे में कलरफुल बैंगल्स पहनना सबसे बेस्ट है. इन्हें आप घाघरा-चोली, सलवार-कुर्ती या फ्लोइंग ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. खासकर डांडिया नाइट्स के लिए कलरफुल बैंगल्स बिल्कुल परफेक्ट हैं. आप इन्हें आउटफिट से मैच करके या मल्टी कलर कॉम्बिनेशन में भी पहन सकती हैं.
कढ़ाई वाले बैंगल्स डिजाइन्स (Embroidered Bangles Designs)
फैब्रिक और धागों से बनी कढ़ाईदार चूड़ियां नवरात्रि के दौरान आपके लुक को यूनिक और फेस्टिव बना देती हैं. ये बैंगल्स हाथों में पहनने पर बेहद रॉयल टच देती हैं. गरबा ड्रेस या डांडिया नाइट्स में इनका ग्लैम अलग ही निखरकर सामने आता है.
यह भी पढ़ें: Mehndi Designs: चाहे संगीत की शाम हो या हल्दी की रस्म, वेडिंग सीजन में ट्राई करें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
कुंदन वर्क बैंगल्स डिजाइन्स (Kundan Work Bangles Designs)
कुंदन वर्क बैंगल्स हमेशा से रॉयल और ग्रैंड लुक रही हैं. इनकी खूबसूरती और चमक नवरात्रि जैसे फेस्टिव सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहती है. अगर आप किसी दिन थोड़ा रिच और ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं तो कुंदन जड़ाई वाली बैंगल्स साड़ी, लहंगे और हेवी अनारकली ड्रेस के साथ शानदार लगती हैं. शादी और विशेष उत्सवों के साथ-साथ गरबा नाइट्स में भी इनका चार्म हर किसी का ध्यान खींच लेता है.
यह भी पढ़ें: Saree Design: साड़ी की छांव में दमकेगा दुल्हन का रूप, हर रस्म में पहनें ये बेस्ट साड़ी डिजाइन
