Navratri Skin Care and Beauty Tips: नवरात्रि में फॉलो करें ये स्किन केयर और ब्यूटी टिप्स, पाएं ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा

Navratri Skin Care and Beauty Tips: नवरात्रि में दिखें ग्लोइंग और स्टाइलिश, अपनाएं आसान स्किन कर और ब्यूटी टिप्स जो आपकी त्वचा को स्वस्थ और दमकती बनाए, घरेलू नुस्खे और ब्यूटी हैक्स से पाएं परफेक्ट लुक.

By Shubhra Laxmi | September 23, 2025 11:27 AM

Navratri Skin Care and Beauty Tips: नवरात्रि का त्योहार खुशियों और उत्साह से भरा होता है. इस दौरान हर कोई स्टाइलिश और ग्लोइंग दिखना चाहता है. सही स्किन केयर और ब्यूटी टिप्स अपनाकर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ, दमकती और सुंदर बना सकती हैं. इस नवरात्रि में आसान घरेलू नुस्खे और ब्यूटी हैक्स अपनाएं और हर दिन खुद को खूबसूरत महसूस करें. चाहे मेकअप हो या स्किन रूटीन, ये टिप्स आपके लुक को और भी आकर्षक और स्टाइलिश बनाएंगे.

Navratri Skin Care and Beauty Tips

नींबू और शहद फेस पैक: नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं और शहद त्वचा को नमी देता है. इसे चेहरे पर 10–15 मिनट लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें. इससे आपकी त्वचा तुरंत फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगी. यह डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बों को भी कम करता है.

एलोवेरा जेल: एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा शांत और हाइड्रेट रहती है. इसे सीधे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और फिर धो लें. यह त्वचा को ठंडक देता है और पिंपल्स या रैशेज को जल्दी ठीक करता है. रोजाना इस्तेमाल से त्वचा में नैचुरल ग्लो आ जाता है.

हल्दी और दूध फेस पैक: एक चम्मच हल्दी और थोड़ा दूध मिलाकर फेस पैक बनाएं. इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें. हल्दी से त्वचा को निखार मिलता है और दूध से मुलायमपन. यह तुरंत चमक और फ्रेश लुक देता है.

ठंडी कॉफी फेस रिंस: कभी-कभी चेहरे की थकान दूर करने के लिए ठंडी कॉफी का उपयोग करें. इसे चेहरे पर हल्के हाथ से लगाएं और 5 मिनट बाद धो लें. इससे त्वचा में ताजगी आती है और ब्राइटनेस बढ़ती है.

रोजाना पानी पीना: दिनभर पर्याप्त पानी पीना त्वचा के लिए सबसे आसान और तेज़ उपाय है. यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है और झुर्रियों को कम करता है. स्किन अंदर से चमकने लगती है और ग्लो बढ़ता है.

सही नींद और आराम: अच्छी नींद से त्वचा खुद को रिपेयर करती है. हर दिन 7–8 घंटे की नींद लें. यह आंखों के नीचे काले घेरे कम करता है और चेहरे की ताजगी बनाए रखता है.

ये भी पढ़ें: Navratri Mehndi Designs: इस नवरात्रि ट्राई करें गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन, पाएं ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंडिंग लुक

ये भी पढ़ें: Hair Care Routine For Shiny Hair: सुपर शाइनिंग बालों का आसान राज जो बदल दे आपकी स्ट्रैंड्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.