National Daughter’s Day 2025: बेटियों के बिना हर घर है अधूरा, इन प्यार भरे संदेश के साथ जताएं अपना प्यार
National Daughter's Day 2025: घर में बेटियां रहती है तो उन्हें कुछ कहने का मौका नहीं मिलता है लेकिन जैसे ही वो घर से बाहर जाती है. कहीं पढ़ने या फिर नौकरी करने तो उनकी कमी घर में पिता के साथ साथ पूरे घर वालों को खलती हैं.
National Daughter’s Day 2025: कहते हैं बेटियों के बिना घर आंगन सब अधूरा होता है. अगर बेटियां घर में न हो तो घर का खालीपन कभी दूर नहीं होता है. ऐसे में आज 28 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय बेटी दिवस के दिन आप भी अपनी बेटियों को बताएं की वो किस तरह स बेहद खास है आपके लिए, क्योंकि घर में बेटियां रहती है तो उन्हें कुछ कहने का मौका नहीं मिलता है लेकिन जैसे ही वो घर से बाहर जाती है. कहीं पढ़ने या फिर नौकरी करने तो उनकी कमी घर में पिता के साथ साथ पूरे घर वालों को खलती हैं. ऐसे में आज अपनी बेटियों को अपने दिल की बात इन संदेशों के साथ बताइए.
बेटियों को भेजे ये प्यार भरे संदेश
बेटियां हैं घर की रौनक और खुशी की जान, डॉटर्स डे मुबारक!
बेटी का प्यार अनमोल है, उसका साथ हमेशा सुख और उमंग लाता है.
बेटी घर की रोशनी है, उसका हर दिन खुशियों से भरा रहे.
बेटियां बनाती हैं जीवन को खूबसूरत, उन्हें ढेरों प्यार और आशीर्वाद.
बेटी का हंसता चेहरा परिवार की सबसे बड़ी खुशी है.
बेटी होती है भगवान की सबसे प्यारी रचना,
उससे मिलता है घर को सच्चा सजना
तेरा जीवन सदा खुशियों से खिले,
डॉटर्स डे पर ढेरों आशीर्वाद मिले
बेटियां होती हैं सपनों की उड़ान,
जो बनाती हैं हर पल को सुनहरा जहान
तू सदा बढ़ती रह सफलता की ओर,
डॉटर्स डे मुबारक मेरी जान से भी प्यारी
बेटी है दया, ममता और करुणा का रूप,
उससे ही होता है परिवार का स्वरूप
तेरा जीवन सदा रोशनी से भर जाए,
डॉटर्स डे पर ये दुआ दिल से आए
