Nail Care Tips for Winter: विंटर में चाहिए हेल्दी नाखून तो आजमाएं ये नेल केयर टिप्स
Nail Care Tips for Winter: सर्दियों के मौसम में नाखूनों का ख्याल रखना भी चैलेंजिंग होता है. यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को आजमाकर आप अपने नाखून को स्वस्थ रख सकते हैं.
Nail Care Tips for Winter: ठंड का मौसम आते ही कई तरह के ब्यूटी प्रॉब्लम शुरू होना आम बात है. जैसे स्किन का रूखापन और बालों का झड़ना आदि. साथ ही इस मौसम में आपके नाखून ड्राई भी बहुत ज्यादा होते हैं. इसकी सही देखभाल नहीं होने से ये ड्राई होने के बाद टूटने लगते हैं. ठंड के मौसम में नाखूनों की सही देखभाल के लिए हम यहां कुछ जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स दे रहे हैं. इन्हें आजमाकर आपके नाखून हेल्दी और चमकदार बनेंगे. चलिए इन टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानते हैं.
बेस कोट लगाएं
नाखूनों को हेल्दी रखने के लिए हमेशा इस पर बेस कोट लगाएं. यह आपके नाखूनों को धूल, जमी हुई गंदगी और पर्यावरण प्रदूषण से बचाता है. बेस कोट नाखूनों को मजबूत भी करता है.
नेल मास्क लगाएं
नाखूनों को ठंड में हेल्दी रखने के लिए नेल मास्क लगाना जरूरी है. इसके लिए आप नींबू के साथ बेकिंग सोडा या अंडे और शहद को मिलाकर अपने नाखूनों पर लगा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Tips and tricks for shiny nail: सर्दियों में ऐसे रखें अपने नाखूनों को वेल शेप्ड और खूबसूरत
नाखूनों को करें मॉइस्चराइज
दिन के वक्त हमारे नाखूनों की नमी बहुत कम होने की वजह से नाखून रूखे हो जाते हैं. इससे बचाव के लिए आप अपने नाखूनों को नियमित रूप से नारियल के तेल या बादाम के तेल से मॉइस्चराइज करें.
पानी से बचें
ठंड में जितना हो सके अपने नाखूनों को पानी से बचाव करें. इसके लिए आप नहाते वक्त या बर्तन धोते समय दस्ताने पहन सकते हैं. यानी पानी से बचाव करने पर भी आपने नेल स्वस्थ रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: Winter Care Tips: सर्दियों में फटने लगती है नाखून के चारों तरफ की स्किन ये 5 तरह से करें केयर
इसे भी पढ़ें: Nail Care Tips: क्या झट टूट जाते हैं आपके नाखून, तो फट से अपनाएं यह नुस्खा
