Best 7 kheer for Navratri Vrat: व्रत में भी मिलेगा स्वाद का मजा, जरूर ट्राई करें ये 7 नवरात्रि स्पेशल खीर
Best 7 kheer for Navratri Vrat: व्रत में हर कोई चाहता है कि खाने-पीने में कुछ नया और स्वादिष्ट बनाया जाए. ऐसे समय में अगर मीठा मिल जाए, तो दिल खुश और स्वाद बढ़ जाता है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से 7 तरह की खीर बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर आसानी से बनाकर व्रत के लिए ट्राई कर सकते हैं.
Best 7 kheer for Navratri Vrat: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान कई लोग व्रत के नियमों का पालन कर घर पर तरह-तरह के डिश बनाते है. व्रत में मीठा खाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है. ऐसे समय में खीर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश है. अगर आप भी नवरात्रि व्रत के लिए खीर बनाने का सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको 7 तरह की खीर बताने जा रहे हैं, जिसे आपको व्रत में बनाकर जरूर ट्राई करना चाहिए.
नवरात्रि व्रत में जरूर ट्राई करें ये 7 तरह की खीर
समक चावल की खीर
ये खीर नवरात्रि व्रत के लिए सबसे पॉपुलर ऑप्शन है. इसे आप दूध, समक चावल और थोड़े से चीनी से आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं. ऊपर से इसमें ड्राई फ्रूट डालने से इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है.
साबूदाना खीर
साबूदाना से कई तरह के डिश व्रत के दौरान बनाई जाती है, ऐसे में आप इसे नवरात्रि व्रत में बनाकर जरूर ट्राई करें.
लौकी की खीर
लौकी की खीर बनने के बाद खाने में इतनी टेस्टी लगती है कि आप इसे एक बार बना लिए तो जरूर दूसरी बार बनाएंगे.
शकरकंद की खीर
शकरकंद की खीर व्रत के समय बनाई जाने वाली सबसे आसान रेसिपी है. इसे बनाने में आपको कम सामग्री की जरूरत होगी.
मखाने की खीर
मखाना की खीर व्रत के दौरान बनाने के लिए बेस्ट रेसिपी है. इसे आप कम मेहनत और कम सामग्री के साथ आसानी से घर पर बनाकर रेडी कर सकते हैं.
नारियल की खीर
नारियल की खीर व्रत में बनने वाली बहुत स्वादिष्ट और हेल्दी डिश है. इसे बनाने के लिए पानी वाले नारियल को निकालकर कद्दूकस कर दूध में पकाया जाता है. फिर ऊपर से गुड़ या चीनी से मिलाया जाता है, आप इसके स्वाद को और बढ़ाने के लिए ऊपर से इसमें ड्राई फ्रूट भी डाल सकते हैं.
सेब की खीर
ये सेब से बनी खीर व्रत के समय बनने वाली सबसे हेल्दी और आसान रेसिपी है. ये खाने में हल्की, पौष्टिक और झटपट बनकर तैयार हो जाती है. दूध और सेब का कॉम्बिनेशन इसे और भी टेस्टी बनाता है.
यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Recipe Ideas: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये 5 टेस्टी डिशेज, जानें आसान और झटपट रेसिपी आइडियाज
