Mungfali Ke chilke Ka foot mask For Cracked Heels: अब फटी एड़ियों की छुट्टी! मूंगफली के छिलके से बनाएं नेचुरल फुट मास्क

Mungfali Ke chilke Ka foot mask For Cracked Heels: क्या आप जानते हैं कि यही मूंगफली के छिलके पैरों की खूबसूरती और देखभाल के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं? इनमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो पैरों की डेड स्किन हटाकर उन्हें मुलायम और चमकदार बनाते हैं.

By Prerna | January 2, 2026 11:15 AM

Mungfali Ke chilke Ka foot mask For Cracked Heels: अक्सर हम मूंगफली खाते समय उसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही मूंगफली के छिलके पैरों की खूबसूरती और देखभाल के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं? इनमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो पैरों की डेड स्किन हटाकर उन्हें मुलायम और चमकदार बनाते हैं. आज हम आपको बताएंगे मूंगफली के छिलके से बनने वाला एक मैजिक फुट मास्क, जो फटे और रूखे पैरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

मूंगफली के छिलके के फायदे

मूंगफली के छिलके में मौजूद तत्व त्वचा को प्राकृतिक रूप से साफ करने में मदद करते हैं. यह पैरों की जमी हुई गंदगी और डेड स्किन को हटाता है, जिससे एड़ियां साफ और मुलायम बनती हैं. साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को पोषण देकर उसे हेल्दी लुक देते हैं.

मैजिक फुट मास्क बनाने की विधि

सबसे पहले मूंगफली के सूखे छिलकों को हल्का भून लें और ठंडा होने पर मिक्सी में पीसकर बारीक पाउडर बना लें. अब इसमें थोड़ा सा दूध या गुलाब जल और एक चम्मच नारियल तेल मिला लें. सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें. इस तैयार मास्क को पैरों पर खासतौर से एड़ियों पर लगाएं और 15–20 मिनट तक छोड़ दें. फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें.

इसे लगाने के फायदे 

इस फुट मास्क के नियमित इस्तेमाल से पैरों की रूखापन दूर होती है, फटी एड़ियां धीरे-धीरे ठीक होने लगती हैं और त्वचा मुलायम हो जाती है. यह पैरों की थकान को भी दूर करता है और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है. सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह प्राकृतिक और केमिकल-फ्री उपाय है.

ध्यान रखने लायक बात 

अगर पैरों में गहरे कट या ज्यादा जलन हो तो इस मास्क का इस्तेमाल न करें. पहली बार इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा सा पेस्ट हाथ पर लगाकर टेस्ट जरूर करें. हफ्ते में 1–2 बार इसका इस्तेमाल करना पर्याप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Natural Beauty Routines for Glowing Skin: नए साल में अपनाएं ये खास स्किन केयर टिप्स, साल भर दमकता रहेगा चेहरा

यह भी पढ़ें: How to Remove Acne Scars: चेहरे के गड्ढे कर रहे हैं परेशान? इन आसान उपायों से पाएं बेदाग निखार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.