Moringa Hair Serum: घर पर तैयार करें बालों के लिए नैचुरल मोरिंगा हेयर सीरम – बाल होंगे काले और जड़ों से मजबूत

मोरिंगा हेयर सीरम बालों की ग्रोथ बढ़ाने, डैंड्रफ कम करने और हेयर क्वालिटी सुधारने में बेहद असरदार है. जानें इसे घर पर बनाने का आसान तरीका और फायदे.

By Pratishtha Pawar | November 24, 2025 10:18 AM

Moringa Hair Serum: आजकल हेयर फॉल, डैंड्रफ और ड्राईनेस जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं. ऐसे में केमिकल वाले सीरम की बजाय अगर आप नैचुरल और पोषक तत्वों से भरपूर हेयर केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करें तो बालों को बेहतर और लंबे समय तक फायदा मिलता है. इन्हीं में से एक है Moringa Hair Serum, जो विटामिन A, C, E और ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर होता है. यह बालों को मजबूत बनाता है साथ ही प्राकृतिक चमक भी देता है. आइए जानें इसे घर पर बनाने का आसान तरीका और इसके फायदे.

कैसे बनाएं घर पर Moringa Hair Serum?

Homemade moringa hair serum for hair growth

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच मोरिंगा पाउडर
  • 4 बड़े चम्मच नारियल तेल
  • 2 बड़े चम्मच बादाम तेल
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 4–5 बूंदें लैवेंडर या रोजमेरी एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक)

नैचुरल मोरिंगा हेयर सीरम बनाने की विधि

  1. एक कटोरी में नारियल तेल और बादाम तेल डालकर हल्का-सा गर्म कर लें.
  2. इसमें मोरिंगा पाउडर डालकर 5–7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं ताकि इसके पोषक तत्व तेल में अच्छी तरह मिल जाएं.
  3. अब मिश्रण को ठंडा होने दें और कपड़े या छलनी से छान लें.
  4. इसमें एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें.
  5. तैयार सीरम को एक कांच की बोतल में भरकर स्टोर कर लें.
Moringa hair serum लगाने के फायदे

बालों के लिए मोरिंगा सीरम का उपयोग कैसे करें?

बाल धोने से 1 या आधा घंटे पहले थोड़ा-सा सीरम हथेलियों पर लें और लंबाई तथा जड़ों में हल्के हाथों से लगा लें. इसे रात में भी ओवरनाइट ट्रीटमेंट की तरह लगा सकते हैं.

Moringa Hair Serum लगाने के फायदे

मोरिंगा में मौजूद जिंक और प्रोटीन बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं.
विटामिन C और आयरन स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं.
इसकी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज स्कैल्प इंफेक्शन और रूसी को कम करती हैं.
तेल और एलोवेरा का मिक्स्चर बालों को स्मूद, शाइनी और मैनेजेबल बनाता है.
मोरिंगा में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट पिगमेंटेशन बढ़ाते हैं, जिससे बाल प्राकृतिक रूप से काले और घने दिखते हैं.
यह नैचुरल हेयर सीरम आपके बालों को बिना किसी केमिकल के स्वस्थ और सुंदर बनाने का आसान और सुरक्षित उपाय है.

क्या मोरिंगा में केरातिन होता है?

नहीं, मोरिंगा में सीधे रूप में केरातिन नहीं होता.
लेकिन मोरिंगा में ऐसे जरूरी अमीनो एसिड और प्रोटीन होते हैं जो शरीर में केरातिन बनने की प्रक्रिया को सपोर्ट करते हैं. इसी वजह से यह बालों को मजबूत और हेल्दी बनाता है.

Moringa में कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं?

मोरिंगा को सुपरफूड कहा जाता है क्योंकि इसमें बालों और स्किन के लिए जरूरी कई पोषक तत्व होते हैं, जैसे –
विटामिन A
विटामिन C
विटामिन E
आयरन (Iron)
कैल्शियम
जिंक (Zinc)
ओमेगा 3, 6 और 9 फैटी एसिड
एंटीऑक्सिडेंट
अमीनो एसिड (Keratin building blocks) – ये सभी तत्व बालों की ग्रोथ, मजबूती और शाइन को बढ़ाते हैं.

क्या मोरिंगा तेल बालों के लिए नारियल तेल से बेहतर है?

दोनों ही तेल फायदेमंद हैं, लेकिन काम अलग-अलग करते हैं:
मोरिंगा तेल के फायदे:
विटामिन A, C, E से भरपूर
हेयर ग्रोथ तेज करता है
डैंड्रफ कम करता है
स्कैल्प को पोषण देता है
बालों को काला और घना बनाने में मदद

नारियल तेल के फायदे:
डीप कंडीशनिंग देता है
डैमेज बालों की मरम्मत करता है
प्रोटीन लॉस को रोकता है

नारियल या मोरिंग कौन सा तेल है बेहतर?
अगर आपका फोकस हेयर ग्रोथ, डैंड्रफ और मजबूत बाल है तो मोरिंगा तेल बेहतर है.अगर आपके बाल बहुत ड्राई या डैमेज हैं तो नारियल तेल बेहतर है. दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करें तो सबसे अच्छे परिणाम मिलते हैं.

Also Read: Winter Haircare Tips: सर्दियों में नारियल तेल लगाने से बचें ये लोग, वरना बढ़ सकती हैं स्कैल्प की समस्याएं

Also Read: Hair Care Tips for Dandruff: डैंड्रफ से हो रही है सिर में खुजली? एक कटोरी दही से करें घरेलू इलाज, बाल बनेंगे मुलायम और चमकदार

Also Read: Hair Growth Tips in Hindi: बालों की ग्रोथ रोक रही हैं ये 8 गलतियां अभी छोड़ें ये आदतें