Money Plant Home Decoration Ideas: घर में इस तरह सजाएं मनी प्लांट, बढ़ेगी सुंदरता और पॉजिटिव एनर्जी

मनी प्लांट से घर में आएगी हरियाली और खुशहाली - जानें आसान और ट्रेंडी मनी प्लांट होम डेकोर टिप्स जो आपके घर को देंगे नया और फ्रेश लुक.

Money Plant Home Decoration Ideas: मनी प्लांट को वास्तुशास्त्र में घर में शुभ और सौभाग्य लाने वाला पौधा माना गया है. घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ यह पौधा वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाता है. इसकी हरी-भरी बेलें घर के हर कोने में प्राकृतिक सुंदरता का एहसास करवाती हैं. अगर आप भी अपने घर को हरा-भरा और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो जानिए मनी प्लांट को सजाने के कुछ खास और ट्रेंडी तरीके.

Money Plant Home Decoration Ideas: घर की रौनक बढ़ाने के लिए अपनाएं ये यूनिक मनी प्लांट डेकोरेशन आइडियाज

1. Money Plant Decoration Idea in Living Room: लिविंग रूम में मनी प्लांट डेकोरेशन – मनी प्लांट से घर कैसे सजाएं?

Money plant decoration idea in living room

लिविंग रूम घर का सबसे अहम हिस्सा होता है, जहां मेहमानों की नजर सबसे पहले पड़ती है. आप मनी प्लांट को कांच की बोतल, सजावटी पॉट या हैंगिंग बास्केट में लगाकर लिविंग रूम की खिड़की कोने या फिर बुक सेल्फ में रख सकते हैं.

अगर आपकी दीवार पर कोई खाली जगह है तो मनी प्लांट की बेल को वॉल हेंगर या ट्रेलर के सहारे ऊपर तक चढ़ाएं. यह न केवल ग्रीनरी जोड़ेगा बल्कि कमरे में फ्रेशनेस और एलीगेंट लुक भी देगा.

Also Read: Diwali Decoration Ideas: रोशनी से जगमग होगा हर एक कोना – घर को सजाएं इन 5 क्रिएटिव तरीकों से

2. Money Plant Decoration in Kitchen: किचन में मनी प्लांट सजाने के आइडिया

Money plant decoration in kitchen

किचन में मनी प्लांट लगाने से वहां की हवा शुद्ध बनी रहती है और नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. आप छोटे ग्लास जार या पुराने कप का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्हें विंडो शेल्फ या प्लेटफॉर्म के कोने में रख सकते हैं.

यह न केवल जगह बचाएगा बल्कि आपकी किचन को नेचुरल टच देगा. मनी प्लांट की बेल को लकड़ी के फ्रेम या छोटे हुक के सहारे सजा सकते हैं जिससे यह किचन को और सुंदर बना देगा.

Also Read: Bamboo Home Decor Ideas: इको-फ्रेंडली बांस की सजावट से अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाएं

3. Money Plant Decoration on Wall: दीवारों पर मनी प्लांट डेकोरेशन

Money plant decoration on wall

अगर आप वॉल डेकोरेशन का नया ट्रेंड अपनाना चाहते हैं, तो मनी प्लांट को दीवारों पर लगाना एक बढ़िया विकल्प है. दीवारों पर लकड़ी के छोटे शेल्फ लगाकर उस पर मनी प्लांट के छोटे-छोटे पॉट रखें.

इसके अलावा, वॉल हैंगिंग पॉट्स में बेल को नीचे की ओर लटकाकर ग्रीन वॉल का लुक दिया जा सकता है. यह न केवल घर को मॉडर्न टच देता है बल्कि दीवारों को भी आकर्षक बनाता है.

मनी प्लांट केवल सजावट का हिस्सा नहीं बल्कि पॉजिटिव वाइब्स और समृद्धि का प्रतीक भी है. इसे सही दिशा और तरीके से सजाने पर आपका घर न सिर्फ खूबसूरत लगेगा बल्कि उसमें खुशहाली और सौभाग्य भी बढ़ेगा.

Also Read: Pinterest Bedroom Decoration Ideas: अपने बेडरूम को दें Pinterest जैसा लुक, हर पल निहारने को करेगा दिल

Also Read:Shining Utensils for Worship: पूजा के लिए घर में चमकाएं तांबे और पीतल के बर्तन, इन उपायों से हाथ नहीं होंगे खराब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pratishtha Pawar

Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >