Unique Baby Boy Names: अपने राजा बेटा को दें सबसे यूनिक नाम, यहां देखें लिस्ट

Unique Baby Boy Names: अगर आपके घर में भी नन्हे राजकुमार का जन्म हुआ है तो आप भी उसके लिए नाम की तलाश कर रहे होंगे. ऐसे में हम आपके लिए बेस्ट यूनिक नामों की लिस्ट लेकर आए हैं. ये नाम आपके बच्चे पर खूब जचेंगे.

Unique Baby Boy Names: घर में नन्हे मेहमान के आने के बाद हर तरफ खुशियों माहौल रहता है. इसके साथ ही बच्चे के नाम को लेकर माता-पिता की प्लानिंग भी शुरू हो जाती है. नाम को लेकर लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है. यानी किसी को धार्मिक नाम पसंद होता है, तो किसी को आधुनिक, किसी को छोटा नाम चाहिए तो किसी को यूनिक नाम. ऐसे में अगर आप अपने बच्चे के लिए यूनिक नाम की तलाश में हैं तो हम यहां ऐसे बेस्ट नामों की लिस्ट लेकर आए हैं. ये नाम बहुत ही सुंदर हो यूनिक है, जो आपको खूब पसंद आएंगे.

लड़कों के यूनिक नाम

  • निर्मय
  • प्रणव
  • रित्विक
  • सर्वेश
  • शान
  • स्वप्निल
  • तन्मय
  • ताविश
  • विपुल
  • आकाश
  • अखिल
  • आनंद
  • अरियन
  • अरमान
  • अश्विन
  • अयान
  • वरुण
  • बलदेव
  • दक्ष
  • एडहास
  • एकांश
  • हारून
  • कैराव
  • कार्तिक
  • कविश
  • मुकुल
  • मोक्ष
  • नीरज
  • भाविन
  • बोधि
  • बृजेश
  • चारुन
  • चेतन
  • डेवी
  • देवल
  • देवयान
  • देवेश
  • धर्म
  • दिनेश
  • दिवित
  • ईशान
  • गमन
  • कठोर
  • हुनर
  • इलेश
  • इशिर
  • जहां
  • किरण
  • क्रियान
  • मानव
  • मनीष
  • माया
  • मिलान
  • मित्रा
  • मिवान
  • मोहन
  • नमन
  • नयन
  • निखिल
  • निकेत
  • नीलम
  • निशान
  • नियम
  • ओंकार
  • पन्ना
  • पवन
  • प्रवीण
  • प्रियम
  • राघव
  • राहुल
  • राजीव
  • राजवीर
  • राकेश
  • जयराज
  • जयेश
  • जियान
  • कहां
  • काइयेन
  • कमल
  • करम
  • रायन
  • रेवन
  • रिधान
  • रियान
  • रोहन
  • रोहित
  • रोशन
  • रुद्र

यह भी पढ़ें: Baby Girl Short Names: अपनी बिटिया रानी के लिए देखिए बेस्ट छोटे नामों की लिस्ट

  • सचिन
  • सचिव
  • साहिल
  • समेश
  • समित
  • संजय
  • संजीत
  • सयान
  • शर्मा
  • शिखर
  • सोहम
  • सुमन
  • सुमित
  • सुंदर
  • सूरज
  • सुरेश
  • सूर्य
  • तारल
  • तेजस
  • तुषार
  • उत्तर
  • वरदान
  • विहान
  • विजय
  • विक्रम
  • विमल
  • विपिन
  • विशाल
  • विवान
  • विवेक
  • यश
  • जियान

यह भी पढ़ें: Baby Names Starting with Q: क्यूट से नन्हे-मुन्नों के लिए चुनें Q अक्षर वाले यूनिक नाम

यह भी पढ़ें: Baby Names Starting with L: आपके प्यारे नन्हें-मुन्ने पर जचेंगे L अक्षर के ये नाम, यहां देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: Modern Baby Names 2026: दिल को छू जाने वाले बच्चों के मॉडर्न नामों की लिस्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >