Modern and Unique Baby Names 2026: अपने जिगर के टुकड़े के लिए चुनें मॉडर्न और यूनिक नामों की लेटेस्ट लिस्ट

Modern and Unique Baby Names 2026 : घर आए नन्हे मेहमान के लिये ढूंढ़ रहें हैं हटके नाम. तो आपको यहां मिलेगे मॉडर्न और यूनिक बेबी नामों की लेटेस्ट लिस्ट.

Modern and Unique Baby Names 2026: बदलते ट्रेंड के साथ आज-कल के पैरेंटस भी चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम न सिर्फ खूबसूरत हो बल्कि मॉडर्न और यूनिक भी हो.ऐसे में घर में नन्हे मेहमान के आगमन के साथ ही पूरा परिवार उसके लिये बेस्ट बेबी नेम की तलाश में जुट जाता है.अगर आप भी अपने घर आये जिगर के टुकड़े के लिये हटके नाम की तलाश कर रहे हैं तो यह बेबी नेम्स की लिस्ट आपके लिये है.चलिए चुनते हैं आपके बच्चे के लिए एक बेहद खूबसूरत बेबी नेम्स.

बेबी बॅाय के लिये मॉडर्न और यूनिक नाम

अयांश – माता-पिता का अंश, प्रकाश की पहली किरण
इवान – ईश्वर का उपहार
कियान – राजा, ईश्वर की कृपा
रियांश – प्रकाश की किरण, भगवान विष्णु का अंश
ज़ायन – सुंदर, मेहमाननवाज़
अद्विक – अद्वितीय, सबसे अलग
विराज – चमकने वाला, महान
ईशान – भगवान शिव का नाम
युवान – युवा, शक्तिशाली
निर्वाण – शांति, मोक्ष

बेबी गर्ल्स के लिये मॉडर्न और यूनिक नाम

अनन्या – सबसे अलग, अद्वितीय
मायरा – प्यारी, मीठी
इनाया – ईश्वर का उपहार
अद्विका – अनोखी, पृथ्वी
शनाया – पहली किरण
अविरा – बहादुर, निडर
कायरा – सूर्य, शांत
ज़ोया – जीवन, प्यार
रिया – सुंदर, मधुर
निविका – नई, हमेशा रहने वाली

यह भी पढ़ें Modern Baby Names 2026:भूल जाइये पुराने नाम,ये हैं 2026 के सबसे लेटेस्ट और मॉडर्न बेबी नेम्स की लिस्ट

यह भी पढ़ेंUnique Modern Hindu Baby Names: आपकी नन्ही जान के लिये सबसे स्टाइलिश और माॅर्डन हिन्दू बेबी नेम्स

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >