Makeup Ideas For Basant Panchami: बसंत पंचमी के दिन सबसे अलग होगा आपका लुक, बस ट्राई करें ये मेकअप आइडियाज

Makeup Ideas For Basant Panchami: सरस्वती पूजा के दिन हर महिला को सजना संवरना पसंद होता है. ऐसे में हम यहां कुछ मेकअप टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप लुक सबसे खास बन सकता है.

Makeup Ideas For Basant Panchami: भारतीय संस्कृति में बसंत पंचमी के दिन का खास महत्व होता है. यह दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन खास करके लड़कियां अधिक सजती संवरती हैं. सरस्वती पूजा के मौके पर ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं पीले रंग के ड्रेस पहनना अधिक पसंद करती हैं. साथ ही इस दिन खास दिखने के लिए वह कई तरह के मेकअप भी करती हैं. अब जब सरस्वती पूजा नजदीक है तो आप भी खुद को सबसे अलग दिखने के लिए कई तरह के मेकअप का प्लान कर रही होंगी. ऐसे में हम आपको कुछ मेकअप आइडियाज देते हैं, जिसे आजमाने के बाद सबकी नजर आप पर टिक जाएगी.

बेस मेकअप

बढियां मेकअप के लिए बेस सेटल्ड होना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप स्किन कलर से मैच खाते हुए फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. ध्यान रहे कि फाउंडेशन जितना सिंपल होगा, बाकी का मेकअप उतना ही बढ़िया होगा. दाग-धब्बों को छिपाने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

लिप्स मेकअप

लिप्‍स का रूखापन दूर करने के लिए मेकअप से पहले ही आप लिप्‍स को अच्‍छी तरह एक्‍सफोलिएट कर बाम लगाकर रखें. आप मेकअप करने के लिए लाइट कलर की लिप्स्टिक का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो लिप ग्‍लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Basant Panchami Special Mehndi Design: बसंत पंचमी पर हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

हेयरस्टाइल

सरस्वती पूजा के मौके पर आप अपने बालों को खुला रख सकते हैं. आप चाहें तो एक लो बन बना सकती हैं और इसमें फूलों का गजरा लगाने से आप खूबसूर दिखेंगी. इससे आपको एकदम भारतीय पारंपरिक लुक मिलेगा.

आई मेकअप

बसंत पंचमी की तैयारी के दौरान आप सबसे पहले आंखों के उपर बेस आईशैडो अप्लाई करें. फिर आप मैचिंग शैडो लगाएं. इस दौरान आप आंखों के इनर साइड और सेंटर एरिया को हाइलाइट करना ना भूलें. आउटर कॉर्नर में आप डार्क कलर का इस्तेमाल करें. फिर आप ब्‍लैक आई लाइनर लगाएं.

आउटफिट

इस विशेष मौके के लिए पीले रंग की साड़ी परफेक्ट आउटफिट हो सकता है. आप चाहें तो पीले रंग की सलवार सूट या अनारकली सेट जैसे एथनिक ड्रेस को भी पहन सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Basant Panchami Special Rajbhog Recipe: बसंत पंचमी पर बनाएं मुंह में घुलने वाली राजभोग मिठाई, त्योहार का आनंद होगा दोगुना  

इसे भी पढ़ें: Latest Yellow Bangles For Basant Panchami: बसंत पंचमी पर आपके हाथों की शोभा बढ़ाएंगी पीले रंग की ये लेटेस्ट चूड़ियां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >