Homemade Ubtan Powder: बाजार वाला मिलावटी प्रोडक्ट नहीं, नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से घर पर बनाएं होममेड उबटन पाउडर
Homemade Ubtan Powder: चेहरे की सफाई के लिए रेगुलर स्किन केयर करना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आप घर पर ही नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार फ्रेश और ऑर्गेनिक उबटन का पाउडर बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं होममेड उबटन पाउडर बनाने का तरीका.
Homemade Ubtan Powder: त्वचा की गहरी सफाई और चेहरे पर निखार लाने के लिए उबटन पाउडर का इस्तेमाल होता है. साथ ही चेहरे से टैन हटाने में भी उबटन का इस्तेमाल किया जाता है. अक्सर हम बाजार से फैंसी पैकेजिंग वाले उबटन पाउडर लेकर तो आते हैं लेकिन ये चेहरे पर कुछ खास असर नहीं करते बल्कि इसमें मौजूद केमिकल्स चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं. हेल्दी और ब्राइट स्किन के लिए घर पर बना होममेड स्किन केयर पैक ज्यादा फायदेमंद होता है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं की आपकी त्वचा हमेशा साफ, निखरी और हेल्दी दिखे तो घर पर फ्रेश और ऑर्गेनिक उबटन बनाकर तैयार कर सकती है.
होममेड उबटन पाउडर कैसे बनाएं?
सामग्री
- चना दाल – आधा कप
- मसूर दाल – आधा कप
- बादाम – आधा कप
- तिल – आधा कप
- बेसन – चार बड़े चम्मच
- चंदन पाउडर – एक बड़ा चम्मच
- हल्दी -एक छोटा चम्मच
- मुल्तानी मिट्टी- दो बड़े चम्मच
- सूखा गुलाब पाउडर- एक बड़ा चम्मच
- संतरे के छिलके का पाउडर- एक बड़ा चम्मच
यह भी पढ़ें: Homemade De-Tan Face Pack: धूप से हो रही टैनिंग से हैं परेशान? तो आज ही ट्राई करें ये होममेड डी-टैन फेस पैक
विधि
- सबसे पहले एक पैन में चना दाल, मसूर दाल डालकर 2-3 मिनट के लिए भूनें. फिर इसमें बादाम और तिल डालकर मिलाएं और धीमी आंच पर थोड़ी देर के लिए भूनें.
- अब इसे थोड़ा करके ग्राइंडर में डालकर बारीक पीस लें. इसमें हल्दी पाउडर, चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, संतरे के छिलके का पाउडर और सूखा गुलाब का पाउडर छानकर मिलाएं.
- अब आपका फ्रेश और होममेड उबटन का पाउडर बनकर तैयार है.
- इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख दें.
उबटन पाउडर क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?
उबटन का पाउडर लगाने से चेहरे की डलनेस और टैनिंग कम होती है जिससे चेहरे पर नेचुरल निखार आता है. इसे हफ्ते में दो बार लगाकर आप ब्राइट और निखरी त्वचा पा सकते हैं. बाजार में मिलने वाले मिलावटी फेशियल और ग्लोइंग पैक लगाने की बजाय अगर आप घर पर बने उबटन पाउडर का नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं वो भी बिना किसी नुकसान के.
यह भी पढ़ें: Masoor Dal Face Pack: चेहरे की डलनेस को कहें गुडबाय, निखरी त्वचा के लिए बनाएं ये होममेड फेस पैक
उबटन पाउडर कैसे इस्तेमाल करें?
- सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें.
- अब एक कटोरी में दो चम्मच उबटन पाउडर निकालें. इसमें गुलाब जल, नारियल का तेल, दही और शहद डालकर मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट बना लें.
- अब इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़े और पानी से धोएं.
- इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं.
यह भी पढ़ें: Homemade Face Mask For Glowing Skin: घर बैठे पाएं सैलून जैसा निखार, इस तरह बनाएं DIY फेस मास्क
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.
