Homemade Neem Powder: बाजार वाला मिलावटी पाउडर छोड़िए, ताजे नीम के पत्तों से घर पर बनाएं होममेड नीम का पाउडर, महीनों तक कर सकेंगे इस्तेमाल
Homemade Neem Powder: अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है और आप स्किन केयर के लिए बाजार वाले मिलावटी पाउडर की बजाय कुछ घर का बना होममेड पाउडर बनाने की सोच रही हैं तो इस आर्टिकल की मदद से ताजे नीम के पत्तों से आसानी से इसका पाउडर बना सकती हैं.
Homemade Neem Powder: नीम के पत्तों में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो त्वचा के साथ ही शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा से दाग धब्बे और मुंहासे कम करने में मदद करते हैं. नीम के पत्ते हमारी त्वचा के लिए एक ऐसा टोनिक है जिसके आगे बड़े और महंगे से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट फेल साबित हो जाते हैं. आजकल बाजार में कई सारे स्टैंडर्ड पैकेजिंग वाले नीम के पाउडर उपलब्ध है लेकिन इनमें कई तरह के केमिकल की मिलावट की जाती है. ऐसे में चेहरे पर लगाने के लिए घर का बना होममेड नीम का पाउडर एक बेहतर ऑप्शन है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे घर पर फ्रेश पत्तों से नीम का पाउडर बनाने का तरीका.
होममेड नीम का पाउडर कैसे बनाएं?
सामग्री
- ताजा नीम की पत्तियां
- छलनी
- मिक्सर ग्राइंडर
- एयरटाइट कंटेनर
यह भी पढ़ें: Homemade Ubtan Powder: बाजार वाला मिलावटी प्रोडक्ट नहीं, नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से घर पर बनाएं होममेड उबटन पाउडर
विधि
- होममेड नीम पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले ताजा और बिना किसी दाग धब्बों वाली नीम की पत्तियां इकट्ठा कर लें. इन्हें पानी में धोकर अच्छी तरह साफ कर लें.
- अब पत्तों से पानी पोंछ लें और इन्हें किसी सुती के कपड़े पर फैला दें. इन्हें समान रूप से फैलाएं और दो से तीन दिनों के लिए धूप में सूखने के लिए रख दें.
- इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा देर तक सीधे धूप में इन्हें रखें नहीं तो पत्तियों का प्राकृतिक रंग चला जाएगा.
- जब सारी पत्तियों से नमी चली जाए और सभी अच्छी तरह सूख जाए तो इन्हें मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लें.
- इसके बाद छलनी से छानकर इसमें से मोटे हिस्सों को अलग करें और बारीक पाउडर को किसी एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख दें.
होममेड नीम पाउडर के क्या फायदे हैं?
- नीम के पाउडर के कई सारे फायदे होते हैं जिनमें त्वचा पर निखार लाना और शरीर को डिटॉक्स करना भी शामिल है.
- नीम में मौजूद एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे कई गुण पाए जाते हैं. इसका फेस पैक बनाकर लगाने से चेहरे से दाग धब्बे और मुंहासे दूर करने में मदद करता है.
- साथ ही इसे खाने से भी शरीर को अनेक फायदे मिलते हैं.
नीम पाउडर से फेस पैक कैसे बनाते हैं?
- नीम पाउडर से बना फेस पैक स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे, मुंहासे को खत्म करता है और स्किन में ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है.
- यह पाउडर से बना फेस पैक चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाकर चेहरा को चमकदार बनाता है.
- इससे फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच नीम पाउडर में दो से तीन बूंदे गुलाब जल लगाएं. इसे साफ चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद इसे धोकर चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं.
यह भी पढ़ें: Amla Face Pack For Glowing Skin: आंवले से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा, इस तरह तैयार करें होममेड फेस पैक
यह भी पढ़ें: Homemade De-Tan Face Pack: धूप से हो रही टैनिंग से हैं परेशान? तो आज ही ट्राई करें ये होममेड डी-टैन फेस पैक
डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
