Homemade Cheek Tint: बिना किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट लगाए भी पाएं मेकअप वाला ग्लो, कम खर्चे में घर पर तैयार करें होममेड चीक टिंट 

Homemade Cheek Tint: इस आर्टिकल में हम घर पर बना होममेड चीक टिंट बनाने के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर पर रखी चीजों से बनाकर तैयार कर सकती हैं. इस होममेड टिंट को लगाकर आप बिना मेकअप लगाए भी मेकअप वाला ग्लो आसानी से पा सकती हैं.

By Sakshi Badal | November 14, 2025 5:07 PM

Homemade Cheek Tint: त्वचा को गुलाबी और चमकदार बनाने के लिए गालों पर टिंट का इस्तेमाल होता है. अक्सर महिलाएं अपने स्किन केयर और मेकअप के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि ये केमिकल और प्रिजर्वेटिव से मिलाकर तैयार किए जाते हैं और आसानी से हर स्किन टोन पर सुट भी नहीं करते. ऐसे में आज हम बताएंगे घर पर होममेड चीक टिंट बनाने के बारे में जिसे आप चेहरे के साथ होंठों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. घर पर रखे कुछ चीजों से आप आसानी से इसे बनाकर तैयार कर सकती हैं. यह न सिर्फ त्वचा के लिए असरदार होता है बल्कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में भी मदद करता है. इसे लगाकर आपको मार्केट में मिलने वाले केमिकल ब्लश की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

होममेड चीक टिंट कैसे बनाएं?

सामग्री 

  • चुकंदर – एक मीडियम साइज का  
  • एलोवेरा जेल – दो बड़े चम्मच
  • आलमंड ऑयल –  दो चम्मच
  • वैसलीन – एक चम्मच

यह भी पढ़ें: Amla Face Pack For Glowing Skin: आंवले से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा, इस तरह तैयार करें होममेड फेस पैक 

 विधि 

  • होममेड चीक टींट बनाने के लिए सबसे पहले एक चुकंदर (बीटरूट) को मोटे टुकड़ों में काट लें और मिक्सर में डालकर बारीक पीस लें. 
  • अब तैयार पेस्ट को छलनी से छान लें और इसका रस एक बाउल में निकाल लें. 
  • एक पैन में इस रस को डालें और इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ी कंसिस्टेंसी का न हो जाए. जब यह हल्का गाढ़ा सॉलिड टेक्सचर का हो जाए तो गैस बंद कर दें.
  • अब तैयार चुकंदर के पेस्ट में एलोवेरा जेल, आलमंड ऑयल और वैसलीन डालकर मिलाएं. 
  • आपका होममेड चीक टिंट बनकर तैयार है. इसे किसी छोटे डिब्बे में भरकर फ्रीज में 2-3 घंटे के लिए सेट होने के लिए रख दें.
  • एक बार ये सेट हो जाए तो आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Masoor Dal Face Pack: चेहरे की डलनेस को कहें गुडबाय, निखरी त्वचा के लिए बनाएं ये होममेड फेस पैक 

होममेड चीक टिंट के क्या फायदे हैं?

  • घर का बना टिंट त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है. इसमें किसी भी तरह के केमिकल और प्रिजर्वेटिव की मिलावट नहीं होती है जिस वजह से आप इसे बेझिझक चेहरे पर लगा सकते हैं.
  • यह होममेड टिंट हर स्किन टोन और स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है. 
  • बाजार में मिलने वाले टिंट बहुत महंगे होते हैं जिसे खरीदना हर किसी के बजट में नहीं होता है. ऐसे में ये DIY होममेड चीक टिंट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. 
  • इसे आप दो तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप गालों के साथ ही होठों पर भी लगा सकते हैं. यह टिंट होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने में भी मदद करता है. 

यह भी पढ़ें: Homemade Rice Toner: ग्लोइंग और ब्राइट स्किन के लिए घर पर तैयार करें ये नेचुरल होममेड टोनर 

यह भी पढ़ें: Homemade De-Tan Face Pack: धूप से हो रही टैनिंग से हैं परेशान? तो आज ही ट्राई करें ये होममेड डी-टैन फेस पैक

यह भी पढ़ें: Homemade Toner For Glowing Skin: बाजार के महंगे प्रोडक्टस को कहें गुडबाय, ग्लोइंग और ब्राइट स्किन के लिए घर पर ही तैयार करें नेचुरल टोनर 

Disclaimer:इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.