Makar Sankranti Special Saree: मकर संक्रांति पर पहनें इन रंगों की साड़ियां, स्टनिंग लुक देख दीवाने हो जाएंगे लोग
Makar Sankranti Special Saree: मकर संक्रांति के मौके पर खास दिखने के लिए आप यहां बताए जा रहे साड़ी डिजाइन को आजमा सकती हैं. इन साड़ियों को पहनकर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगेंगे.
Makar Sankranti Special Saree: मकर संक्राति का त्योहार वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है. तभी तो इस मौके पर खिलते हुए रंगों के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. आज हम आपको यहां कुछ साड़ी लुक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें पहनकर आप इस त्योहार पर सबसे अलग दिख सकती हैं.
ऑरेंज कलर कांजीवरम साड़ी
मकर संक्रांति के लिए ऑरेंज रंग की कांजीवरम साड़ी बहुत बेस्ट ऑप्शन है. इसके साथ मैचिंग ब्लाउज आपके लुक को खास बनाएंगा. वैसे ये लुक वेडिंग सीजन के लिए भी परफेक्ट रहता है.
ग्रीन थ्रेड वर्क साड़ी
हरे रंग को भी प्रकृति से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए मकर संक्रांति के अवसर पर आप लाइट ग्रीन कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं. हरे रंग की कर्व बॉर्डर वाली साड़ी जिसपर वाइट थ्रेड वर्क से डिजाइन बनी हो वह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है.
इसे भी पढ़ें: Trending Saree Designs: शादी के बाद रिसेप्शन में छा जाएं इन ट्रेंडी ब्राइडल साड़ियों के साथ, यहां देखें लेटेस्ट कलेक्शन
पिंक कलर जरी वर्क साड़ी
गुलाबी रंग भी किसी त्योहार के मौके अच्छा लगता है. ऐसे में मकर संक्रांति पर आप पिंक कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं. जरी वर्क से बूटे बनाए गए हरे रंग की यह साड़ी बहुत हल्की होती है और इसे पहनने से आपको खूबसूरत लुक भी मिलता है.
येलो कलर फैब्रिक एंब्रॉयडरी साड़ी
कहा जाता है कि मकर संक्रांति के मौके पर पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है. आप चाहें तो पीले रंग की लाइट फैब्रिक वाली एंब्रॉयडरी साड़ी कैरी कर सकती हैं. इस तरह के थ्रेड जरी वाली साड़ी आपके बहुत स्टनिंग लुक देंगे. यह पहनने में काफी हल्की भी होती है.
इसे भी पढ़ें: Bollywood Saree Designs: इस वेडिंग सीजन अपने वार्डरोब में शामिल करें बॉलीवुड हसीनाओं के सबसे स्टाइलिश और रॉयल साड़ी लुक्स
इसे भी पढ़ें: Red Saree Design Ideas: शादी के बाद के फंक्शन में दिखें खूबसूरत, ट्राई करें ये स्टाइलिश रेड साड़ी डिजाइन
