Makar Sankranti Rangoli Design: त्योहार की रौनक बढ़ाएं, मकर संक्रांति के मौके पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन

Makar Sankranti Rangoli Design: मकर संक्रांति के मौके पर खूबसूरत रंगोली डिजाइन बनाने का मन हो रहा है, तो इन आइडियाज को आप ट्राई कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | January 13, 2026 10:01 AM

Makar Sankranti Rangoli Design: त्योहार का मौका हो तो लोग बड़े शौक से घर की सजावट करते हैं. फूलों से लेकर लाइट का इस्तेमाल करके लोग अपने घर को सजाते हैं. त्योहार के मौके पर बच्चे भी बड़ों के साथ घर सजाने को लेकर उत्साहित रहता है. अक्सर त्योहार या खास मौके पर लोग घर की सुंदर सजवाट के लिए रंगोली डिजाइन भी बनाते हैं. अगर मकर संक्रांति पर आप भी घर को सुंदर तरीके से सजाना चाह रहे हैं तो रंगोली बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ रंगोली डिजाइन आइडियाज जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. 

फूलों की पंखुड़ियों से बनी रंगोली

Flower petal rangoli (ai image)

फूलों की पंखुड़ियों से बनी रंगोली घर की सजावट में एक अलग ही खूबसूरती जोड़ देती है. इस तरह की रंगोली को आप त्योहार या खास मौके पर बना सकते हैं. इस तरह की रंगोली बनाना आसान होता है. मकर संक्रांति के मौके पर आप घर के बच्चों के साथ मिलकर बना सकते हैं. आप इसे बनाने के लिए रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल करें. 

हैप्पी मकर संक्रांति थीम रंगोली

Happy sankranti rangoli (ai image)

मकर संक्रांति के मौके पर आप हैप्पी मकर संक्रांति थीम रंगोली को बना सकते हैं. इसमें आप गोल डिजाइन की रंगोली बनाकर इसमें Happy Makar Sankranti लिख सकते हैं. इसे और सुंदर बनाने के लिए आप छोटे-छोटे पतंग भी बना सकते हैं. 

कलश रंगोली डिजाइन 

Kalash rangoli (ai image)

कलश रंगोली डिजाइन को शुभ अवसर और त्योहार के मौके पर अक्सर लोग बनाते हैं. आप सिंपल और सुंदर डिजाइन को घर के आंगन या दरवाजे पर बना सकते हैं. आप भी इस कलश रंगोली डिजाइन को जरूर ट्राई करें. 

हाफ सर्कल रंगोली डिजाइन

Half circle rangoli design (ai image)

त्योहार के मौके पर घर आंगन की सजावट के लिए हाफ सर्कल रंगोली डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. हाफ सर्कल रंगोली डिजाइन एक सिंपल लेकिन आकर्षक रंगोली डिजाइन है जिसे आप आसानी से बना सकते हैं. हाफ सर्कल रंगोली में रंग-बिरंगे फूल और अन्य डिजाइन बनाकर इसे खूबसूरत बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Matar Gujiya Recipe: मकर संक्रांति और लोहड़ी पर बनाएं हरे ताजे मटर से नमकीन मटर गुझिया, सबको पसंद आएगा ये Yummy Twist

यह भी पढ़ें: Til Anarsa Recipe: मकर संक्रांति 2026 स्पेशल तिल अनारसा की पारंपरिक रेसिपी जो मिठास से भर दे त्योहार