Lucky Mole: होंठ, नाक और माथे पर तिल होने का क्या है मतलब, जानें कितना शुभ और अशुभ है ये तिल
Lucky Mole: चेहरे पर तिल की सही स्थिति जानकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह उस व्यक्ति के बारे में क्या संकेत दे रहा है. खासकर सामुद्रिक शास्त्र में तिल के बारे में बहुत कुछ बताया गया है.
Ad
By Bimla Kumari | September 1, 2024 3:28 PM
Lucky Mole: चेहरे पर हर तिल यूं ही नहीं होता. उस पुरुष या महिला के व्यक्तित्व से जुड़ा हर तिल कुछ न कुछ कहता है. चेहरे पर तिल की सही स्थिति जानकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह उस व्यक्ति के बारे में क्या संकेत दे रहा है. खासकर सामुद्रिक शास्त्र में तिल के बारे में बहुत कुछ बताया गया है. सिर्फ तिल ही नहीं, आइए जानते हैं कि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कौन सा तिल क्या संकेत देता है.
चेहरे पर तिल का मतलब
होंठों पर तिल
कुछ लोगों के होठों के पास तिल होता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग बहुत चालाक माने जाते हैं. साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि होठों के पास तिल वाले लोग खुले विचारों वाले होते हैं.
कुछ लोगों के माथे पर तिल होता है. ऐसे लोग इस तिल को अपनी अच्छी किस्मत की निशानी मान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग बहुत धनवान भी होते हैं.
नाक पर तिल
नाक पर या नाक के आस-पास तिल वाले लोग धन और सुख के मालिक होते हैं. हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि उनकी मेहनत रंग नहीं लाती.
होंठ के ऊपर तिल
जिन लोगों के होठों के ऊपर तिल होता है, समझ लीजिए कि वे बहुत बातूनी होते हैं. साथ ही, वे दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करने की तरकीब भी बखूबी जानते हैं. बस उनके शौक थोड़े महंगे होते हैं.
जिन लोगों के गालों पर तिल होता है, उनका भाग्य भी बुरी नजर से बचा रहता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन वे भाग्यशाली होते हैं.
चेहरे पर लाल तिल
अगर चेहरे पर मौजूद तिल का रंग लाल है, तो समझ लीजिए कि व्यक्ति का वैवाहिक जीवन बहुत सुखी नहीं रहेगा.