Dandiya Stick Design: लेटेस्ट के साथ सबसे यूनिक भी, नवरात्रि के लिए ये है परफेक्ट डांडिया स्टिक डिजाइन
Dandiya Stick Design: डांडिया खेलने के लिए स्टिक की तलाश में है? तो आज हम आपको सुंदर से लेकर हर तरह के डांडिया स्टिक की फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप इस नवरात्रि के कलेक्शन में जरूर ट्राई करें.
Dandiya Stick Design: नवरात्रि का त्योहार आते ही हर घर में खुशियों का माहौल बन जाता है. इस दौरान गरबा और डांडिया का आनंद सबसे पसंद किया जाता है. डांडिया खेलने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है डांडिया स्टिक. ये सिर्फ लकड़ी की छड़ी नहीं होती, बल्कि डांडिया का असली मजा इसी स्टिक से आता है. आजकल डांडिया स्टिक बहुत तरह की और रंग-बिरंगी बनाई जाती हैं. कुछ स्टिक सिंपल लकड़ी की होती हैं, तो कुछ को रंगों, मिरर, मोती या चमकीले डिजाइन से बनी हुई. अगर आप भी इस नवरात्रि डांडिया नाइट के डांस या गरबा खेलने के लिए कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन लेटेस्ट डांडिया स्टिक के डिजाइन को जरूर चुनें.
Dandiya Night Special Stick Image
Dandiya Sticks Decoration Ideas
डांडिया स्टिक्स को रंगीन रिबन, ग्लिटर, पॉल्का डॉट्स और चमकदार गोंद से सजाएं. इसके झंडियों, मोती और टेप से इसे और आकर्षक बनाएं. इससे डांडिया नाइट में स्टाइल और मजा दोनों बढ़ जाएंगे.
नवरात्रि की डांडिया नाइट को और खास बनाने के लिए रंग-बिरंगी और क्रिएटिव डांडिया स्टिक का होना बहुत जरूरी है. स्टिक की डिजाइन न केवल देखने में सुंदर लगती है बल्कि डांस के टाइम में भी बहुत काम होती हैं.
Dandiya Sticks Decoration Ideas at Home
डांडिया स्टिक्स को चमकीले कपड़े, रंग-बिरंगे लेस और सजावटी मोतियों से लपेटें. ऊपर-नीचे छोटे-छोटे झुमके या घंटियां लगाएं, जिससे डांडिया खेलते समय झंकार की मधुर आवाज आए.
यह भी पढ़ें: Bangles Design For Sawan: शादी के पहले सावन और तीज को बनाएं खास, पहने चूड़ियों के ये लेटेस्ट डिजाइन
Dandiya Special Stick For Navratri
नवरात्रि में डांडिया खेलना हर किसी का पसंदीदा हिस्सा होता है. इस दौरान स्पेशल डांडिया स्टिक का इस्तेमाल डांस को और मजेदार बनाता है. रंगीन, मिरर वर्क या मोती लगी ये स्टिक स्टेज और घर दोनों जगह खूबसूरत दिखती हैं.
Dandiya Stick For Navratri
हल्की और टिकाऊ स्टिक न केवल खेलने में आसान होती है बल्कि इसे देखकर मजा भी बहुत आता है. आजकल मार्केट में तरह-तरह की डिजाइन की स्टिक मिलती हैं – रंग-बिरंगी, मिरर वर्क या हाथ से पेंट की हुई. आप इस मौके को खास बनाने के लिए इन डिजाइन को शामिल कर सकती हैं.
Garba Dance Stick Design
गरबा डांस में हल्की और सुंदर डिजाइन वाली स्टिक बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए बेस्ट होती हैं. खास अवसरों और त्योहारों में क्रिएटिव स्टिक के लिए आप इन डिजाइन को खरीद सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Pink Bangles Design: हर आउटफिट पर परफेक्ट मैच, देखें पिंक बैंगल्स का लेटेस्ट कलेक्शन
